Bihar Police : फर्जी हस्ताक्षर से एफआईआर, जांच में थानेदार समेत तीन सस्पेंड, पकड़ी गई चोरी

रिपब्लिकन न्यूज, दरभंगा

by Republican Desk
0 comments

Bihar Police एक बार कारस्तानी में फंस गई। फर्जी हस्ताक्षर से एफआईआर करने के मामले में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने की कार्रवाई (फोटो : RepublicanNews.in)

Darbhanga में Police की करतूत का खुलासा

लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी वोटरों से जुड़ा विवाद सामने आया। नियमतः सेक्टर मजिस्ट्रेट के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जानी थी। लेकिन मजिस्ट्रेट का फर्जी हस्ताक्षर कर दो एफआईआर दर्ज किए गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इसकी जानकारी जिले के पुलिस कप्तान को दी। जांच शुरू की गई। अब जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। यह पूरा मामला दरभंगा के मधुबनी लोकसभा चुनाव से जुड़ा है। चुनाव के बाद 20 मई को फर्जी मतदान के मामले गिरफ्तारी के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी में जांच में दौरान त्रुटि पाए जाने के आरोप में दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने केवटी थानाध्यक्ष रंजित शर्मा व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विकास मण्डल और चौकीदार सुभाष कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।

2 कांडों में मजिस्ट्रेट का फर्जी हस्ताक्षर, गिरी गाज

जांच में खुलासा हुआ है कि, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विकाश मण्डल से कांड संख्या 151/24 में सेक्टर मजिस्ट्रेट का जाली हस्ताक्षर करवा लिया गया। जबकि चौकीदार सुभाष कुमार यादव के द्वारा कांड संख्या 150/24 में सेक्टर मजिस्ट्रेट मनिमोहन वर्मा का जाली हस्ताक्षर करवाया गया था। इस मामले डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बड़ी कार्रवाई की है। मधुबनी संसदीय क्षेत्र में बोगस वोटिंग के आरोप में केवटी थाना कांड संख्या 150/24 एवं 151/24 दर्ज किये गए थे। इसमे केवटी थाना कांड संख्या 150/240 के वादी मणिमोहन वर्मा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केवटी थाना कांड संख्या 151/240 के वादी दीपक कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा डीएम को सूचित किया गया था कि उक्त दोनों कांड के आवेदन पर हमारा हस्ताक्षर नहीं हैं।

Watch Video

DSP की जांच रिपोर्ट पर SSP ने की कार्रवाई

डीएम कार्यलय को सूचना प्राप्त होने पर इसकी जांच डीएसपी हेडक्वार्टर से कराई गई। डीएसपी की जांच रिपोर्ट में केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा द्वारा अपने अधीनस्थ से हस्ताक्षर करा कर प्राथमिकी दर्ज करने एवं प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार मंडल द्वारा कांड संख्या 151/24 के वादी दीपक कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट का जाली हस्ताक्षर करने एवं चौकीदार 2/9 सुभाष कुमार यादव द्वारा कांड संख्या 150/24 के वादी मणिमोहन वर्मा सेक्टर मजिस्ट्रेट का हस्ताक्षर करने का दोषी पाया गया है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास मंडल एवं चौकीदार 2/9 सुभाष कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on