Bihar News : गजब हो गया, 5 लाख 67 का चालान कटा, पैसा लेकर भाग गया बिहार पुलिस का सिपाही, FIR

रिपब्लिकन न्यूज, दरभंगा

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में Bihar Police के चोर बन चुके सिपाही की। चालान से वसूल किए गए करीब साढ़े पांच लाख रुपए लेकर एक सिपाही फरार हो गया है।

सिपाही धनंजय कुमार चालान का साढ़े पांच लाख रुपए फरार (फोटो : RepublicanNews.in)

Traffic Challan के पैसे लेकर फरार हुआ सिपाही

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले चालान भर रहे थे। पुलिस की ड्यूटी तगड़ी मानी जा रही थी। चालान के रूप में पुलिस के पास अच्छे खासे पैसे जमा हो रहे थे। सारे पैसे एक सिपाही के पास जमा हो रहे थे। पैसे को महीने-दो महीने में एक बार खाते में जमा किए जाते थे। जब पैसे की डिमांड हुई तो सिपाही आज-कल करता रहा। काफी दबाव पड़ने पर अचानक वह लापता हो गया। तब खुलासा हुआ कि सिपाही पैसे लेकर फरार हो गया है। अब पुलिस ने ही सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामला दरभंगा जिले से सामने आया है।

Bihar Police के सिपाही ने कैसे की चोरी

दरभंगा जिले के यातायात थाना में तैनात सिपाही धनंजय कुमार पर चालान में वसूल किए गए 5 लाख 67 हजार रुपये लेकर भागने का आरोप है। फरार सिपाही के खिलाफ लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यातयात डीएसपी अवधेश कुमार द्वारा प्राथमिकी में कहा गया है दरभंगा के यातायात में धनंजय कुमार सहित तीन और सिपाही तैनात हैं। शहर में वाहनों के काटे गए चालान के नगद रुपये आरोपी धनंजय के पास ही रखा जाता था। इस राशि को एक-दो महीने पर एसबीआई की शाखा में जमा करा दिया जाता था। लेकिन पैसा जमा कराने का प्रमाण पत्र मांगे जाने आरोपी सिपाही कई दिनों से टाल मटोल कर रहा था। इस दौरान जब उससे इस मामले को लेकर कड़ाई बरती जाने लगी तब वह यातायात थाना से गायब हो गया। जब उसकी पुलिस लाइन में खोज की गई तो पता चला कि वह थाना के लिए निकला है। पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि सरकारी राशि का उक्त आरोपी सिपाही के द्वारा गबन किया गया है। जब इसका मिलान परिवहन विभाग से किया गया तो वहां पैसा नही जमा करने की बात सामने आने पर सिपाही धनंजय कुमार के खिलाफ लहेरियासराय थाना में सरकारी राशि गबन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Watch Video

थाने से गायब, पुलिस लाइन में नहीं मिला, मोबाइल बंद

यातायात डीएसपी ने बताया कि शहर में वाहन चेकिंग में काटे गए चालान की नगद राशि की गबन को लेकर सिपाही धनंजय कुमार के खिलाफ लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सिपाही यातायात थाना और दरभंगा पुलिस लाइन से गायब है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा। लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यातायात डीएसपी अवधेश कुमार के आवेदन पर सिपाही धनंजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on