Bihar News : पटना गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई, दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, स्कॉर्पियो की हुई पहचान

विकास कुमार, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : पटना में शनिवार को बीच सड़क पर हुए गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। एक दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

Bihar Crime News : पटना में गोलीबारी, 6 पुलिसकर्मी निलंबित

राजधानी पटना की सड़कों ब्लैक स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने गोलीबारी की तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद की नजर जब अपराधियों पर गई तो उन्होंने अपराधियों को खदेड़ दिया। एडीजी के बॉडीगार्ड ने अपराधियों पर गोली चलाई। जवाब में अपराधियों ने भी फायरिंग की। एसएसपी अवकाश कुमार ने खुद वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया। इसके बावजूद पटना पुलिस अपराधियों को नहीं दबोच सकी। लिहाजा एसएसपी बेहद गुस्से में आ गए हैं। उन्होंने इस कांड में दोषी पाए गए एक दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Patna News : एक दारोगा समेत इन छह पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने शनिवार की शाम कोतवाली थाना अंतर्गत हड़ताली मोड़ के समीप हुई फायरिंग की घटना पर बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के बावजूद अपराधियों के विरुद्ध अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने के आरोप में एक दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। निलंबित होने वालों में सचिवालय थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कोतवाली थाने के स. अवर निरीक्षक मनोज कुमार रजक, कोतवाली थाने के स. अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, पीसीआर की महिला सिपाही जूसी कुमारी, पीसीआर की महिला सिपाही नीरजा कुमारी और सिटी एसपी सेंट्रल वितंतु में तैनात सिपाही राजीव कुमार शामिल हैं। इन पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की घटना के बाद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप सही पाया गया है। निलंबन के बाद उनके खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई भी चल रही है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और आगे की जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

IPS Awakash Kumar : ब्लैक स्कॉर्पियो तक पहुंची पटना पुलिस

पटना पुलिस की जांच में गोली कांड का अंजाम देने वाले ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी की पहचान कर ली गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस गाड़ी से फायरिंग की गई थी उसके रूट को ट्रेस करते हुए गाड़ी को ट्रैक किया गया है। गाड़ी पर नंबर प्लेट मौजूद नहीं था। ऐसे में पुलिस के लिए गाड़ी की तलाश करना बड़ी चुनौती थी। हालांकि अब पटना पुलिस के पास गाड़ी की पूरी जानकारी मौजूद है। जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on