Bihar News : बिहार में कोरोना से हड़कंप, पटना में मिले दो मरीज, पुष्टि के बाद अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार में कोरोना की वापसी से हड़कंप मच गया है। पटना में दो मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है।

New Virus in india

Corona Virus : पटना में मिले कोरोना के दो मरीज

बिहार में कोरोना की वापसी हो गई है। राजधानी पटना में कोरोना के दो संक्रमित मरीज मिले हैं। दोनों ही मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन ने कोरोना वायरस की पुष्टि की है। दोनों मरीज बेली रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में मिले हैं।

Patna News : सर्दी-खांसी की शिकायत पर जांच, खुलासा

अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि दोनों मरीज सर्दी और खांसी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर को संदेह हुआ तो उन्होंने कोरोना जांच की सलाह दी। जांच के दौरान जब रिपोर्ट सामने आया तो चिकित्सक हैरान रह गए। दोनों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। लेकिन कोरोना मरीज मिलने के बाद अस्पताल में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। एक मरीज ने अस्पताल के अलावा निजी लैब में भी जांच कराया, जहां दोनों जगह रिपोर्ट पॉजिटिव आया। दोनों मरीज 22 मई को सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन स्तर में गिरावट की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। एक मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती किया गया। जबकि दूसरे का ओपीडी में इलाज किया गया।

Corona Virus in Bihar : सिविल सर्जन ने की आधिकारिक पुष्टि

कोरोना मरीजों के संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को दे दी है।
पटना में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इस बात की पुष्टि करते हुए पटना के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की तबियत खराब होने पर एक निजी अस्पताल में चिकित्सक से दिखाने गए थे। वहां के चिकित्सकों ने कोरोना जांच कराने की सलाह दी। एक ने सरल डायग्नोस्टिक और दूसरे ने एम्स में कोरोना की जांच कराई। दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना वैरियट की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on