Bihar News : नीतीश कुमार ने राज खोल दिया; अब पीएम मोदी का कैसे सामना करेंगे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह?

रिपब्लिकन न्यूज़, मधुबनी

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : यह दिसंबर 2023 में यह बात आ रही थी कि ललन सिंह नहीं चाहते हैं कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ वापसी करें। ललन सिंह से जब जदयू अध्यक्ष की कुर्सी ली गई, तब इस बात को ताकत मिली। लेकिन, अब तो सीधे सीएम नीतीश कुमार ने ही पूरा राज खोल दिया है।

PM Modi Bihar Visit : पीएम मोदी को सीएम नीतीश ने बताया- किसके कहने पर पलटे थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है कि जनता दल यूनाईटेड कोटे से केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह असहज हो गए हैं। उनके लिए मुश्किल है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैसे सामना करेंगे? उनका बड़ा राज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार ने सीधे पीएम मोदी के सामने खोल दिया है। वह भी ऐसा राज, जिसके खुलने के बाद अब ‘नीतीश कुमार के पलटने’ की पूरी कहानी एक तरह से खुल गई है।

CM Nitish Kumar बोले- इनके कारण ही महागठबंधन के साथ चले गए, गड़बड़ हो गया था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को बार-बार आदरणीय और श्रद्धेय ही कहा। वह उनका बार-बार अभिवादन करते रहे। इसी दरम्यान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अपने रिश्तों को याद करते हुए ललन सिंह का सच खुले मंच से बोल दिया। उन्होंने कहा कि “हम लोग (भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड) एक ही साथ रहे हैं। बीच में गड़बड़ कर दिया हमरे पर्टिया वाला।” उन्होंने ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी को देखकर कहा- “यहीं तो बैठे हुए हैं, इन्हीं से पूछिए। अब तो बाद में इन्हीं को लगा है कि वह (राष्ट्रीय जनता दल) गड़बड़ है, इसलिए उसको छोड़ दीजिए।”

नीतीश ने भरोसा दिलाया कि अब एनडीए से बाहर नहीं जाएंगे। उन्होंने बीच में हुई दूरी और पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- “सब गड़बड़ किया है। उनके खिलाफ ही हम लोग लड़े थे पहली बार 2005 में। इतना बढ़िया से लड़े थे।” बात यहीं खत्म नहीं हुई, गड़बड़ होने की वजह बताते हुए नीतीश ने ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा- “तब यही तो अध्यक्ष थे हमारे पार्टी के।”

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on