Bihar News : CBI का बिहार में तगड़ा एक्शन, रिश्वतकांड में NHAI के GM गिरफ्तार, करोड़ों मिलने की खबर

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है। रिश्वत कांड में NHAI के GM को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उनके घर पर सीबीआई छापेमारी कर रही है।

breaking news bihar news
बिहार से इस समय यह बड़ी खबर सामने आ रही है। फोटो- RepublicanNews.in

Patna News : सीबीआई ने पटना में NHAI के GM को 15 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

बिहार में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI Raid in Patna) की बड़ी कार्रवाई हुई है। सीबीआई ने पटना में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक को 15 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने NHAI के महाप्रबंधक रामप्रीत पासवान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रामप्रीत पासवान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पटना रीजनल ऑफिस में जीएम के पद पर तैनात हैं। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सीबीआई ने रामप्रीत पासवान के ठिकाने पर भी छापेमारी की है। इस दौरान करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद किए गए हैं।

CBI Raid Bihar : जीएम समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी : सीबीआई

सीबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि 15 लाख रुपये की रिश्वत का आदान-प्रदान करने के तुरंत बाद एनएचएआई के एक महाप्रबंधक और एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक सहित तीन निजी व्यक्तियों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान लगभग 1.19 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। सीबीआई द्वारा पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी में आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें 1,18,85,000 रुपये (लगभग) नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए। मामले में जांच जारी है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on