Bihar News में BJP से जुड़ा एक वीडियो चर्चा में है। सरकारी स्कूल में बीजेपी की बैठक से कई सवाल उठ रहे हैं।
Government School में BJP ने कैसे की Meeting?
बिहार के एक सरकारी स्कूल में बीजेपी की बैठक की गई। बैठक में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान विद्यालय परिसर में भाजपा का झंडा लहराता रहा। वहीं स्कूल के कमरे बीजेपी दफ्तर की तरह पार्टी के सदस्यता अभियान की मुहिम का वार रूम बना नजर आया। एक राजनीतिक दल द्वारा सरकारी विद्यालय में पार्टी की बैठक करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि संगठन के लोग इस मसले पर खामोश हैं। ऐसे में अब सवाल शिक्षा विभाग के अफसरों पर भी उठने लगा है।
सरकारी स्कूल में बीजेपी की बैठक, वीडियो वायरल
नवादा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नवादा के नारदीगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय ओढ़ो में भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। स्कूल परिसर में हर तरफ बीजेपी का झंडा लगाया गया था। वहीं स्कूल के कमरे में पार्टी की बैठक चल रही थी। बताया जा रहा है कि विद्यालय परिसर का इस्तेमाल भाजपा द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बीजेपी की सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। एक सरकारी विद्यालय में पार्टी की बैठक का आयोजन कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। सवाल यह की आखिर सरकारी विद्यालय का इस्तेमाल किसी राजनीतिक दल द्वारा बैठक करने के लिए कैसे किया जा सकता है?
क्या स्कूल प्रशासन या विभाग से मिली थी अनुमति?
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि स्कूल प्रशासन अथवा शिक्षा विभाग ने बैठक की अनुमति दी थी या नहीं? अगर अनुमति दी गई तो क्या किसी राजनितिक दल को सरकारी स्कूल का इस्तेमाल पार्टी की बैठक के लिए दी जा सकती है? विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए स्कूल परिसर का इस्तेमाल अमूमन नहीं होता है। रैलियों के लिए यदि स्कूल के प्रांगण का इस्तेमाल किया जाता है तो इसके लिए स्वीकृति जरूरी है। अब देखना ये है कि पार्टी की ओर से इस मसले पर क्या सफाई दी जाती है।