Bihar Weather News : बिहार के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट; बेगूसराय, मुंगेर और लखीसराय में वज्रपात की चेतावनी

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar Weather News : बिहार में हीट वेव के बीच तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है।

Today Weather Bihar News School opening after summer vacation

Bihar News : हीट वेव की चपेट में बिहार, पटना में स्कूल का समय बदला

बिहार में आसमान से आग की गोले बरस रहे हैं। मौसम विभाग में रविवार को ही अगले चार दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। राज्य के लगभग सभी इलाकों में लू का प्रकोप चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक तापमान रहने का अनुमान जताया था। इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव भी किया है। सुबह 11:30 के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं सोमवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Weather Today : बिहार के तीन जिलों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को तत्कालित मौसम चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार लखीसराय, बेगूसराय और मुंगेर जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार दोपहर 3.33 बजे से 6.33 बजे तक के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के अनुसार, लखीसराय, बेगूसराय और मुंगेर जिले के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

Heat Wave in Bihar : पटना के बाद अब कई जिलों में स्कूलों का समय बदला

पटना जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार सोमवार 12 मई से स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई। आंगनबाड़ी केंद्रों समेत सभी स्कूलों में सुबह 11:30 के बाद कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिलहाल यह प्रतिबंध 17 मई तक जारी रहेगा। पटना डीएम के बाद अब कई जिलों ने इससे मिलताजुलता आदेश जारी किया है। भागलपुर और मुजफ्फरपुर में भी पटना वाला ही आदेश जारी हुआ है।

वैशाली में 13 मई से 30 मई तक 11 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध का आदेश जारी हुआ है। औरंगाबाद और नालंदा में यह आदेश मंगलवार से 17 मई तक फिलहाल साढ़े 11 बजे तक के लिए आया है। गया, मधुबनी जिले में स्कूलों का समय साढ़े 12 बजे तक रखा गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on