Bihar News : नया साल आने से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर IPS Transfer, अवकाश कुमार पटना एसएसपी बने; देखें पूरी सूची यहां

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
1 comment

Bihar News : इस समय Bihar Police मुख्यालय से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। नया साल आने से पहले बिहार में व्यापक पैमाने पर IPS Transfer हुआ है। अवकाश कुमार को पटना एसएसपी बना दिया गया है।

bihar police transfer news ips transfer bihar today

Bihar Police : बिहार में 62 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, राजीव मिश्रा को नया पद

बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। रिपब्लिकन न्यूज ने जिस बात की उम्मीद जताई थी, ठीक वैसा ही हुआ। 31 दिसंबर से पहले आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची सामने आ गई। अब पटना को नए एसएसपी मिल गए हैं। तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में सीआईडी के एसपी अवकाश कुमार को पटना का SSP बनाया गया है। पटना एसएसपी की कुर्सी को लेकर लंबे समय से घमासान छिड़ा था। गया के एसएसपी आशीष भारती को बेगूसराय रेंज का डीआईजी बनाया गया है। इस तबादले की सूची में कुल 62 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। पटना के एसएसपी और पुलिस उप-महानिरीक्षक राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता का डीआईजी बनाया गया है।

Bihar Home Department : पूरी सूची का डाउनलोड लिंक नीचे, पढ़ें बड़े नाम यहां

बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन को विशेष कार्य बल के अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 1996 बैच के आईपीएस डॉ. अमित कुमार जैन से बिहार मानवाधिकार आयोग के अपर पुलिस महानिदेशक की भूमिका ले ली गई है। वह अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) के अतिरिक्त प्रभार में थे, जो अब उनकी असल जिम्मेदारी हो गई है। 1998 बैच के आईपीएस अमृतराज अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बनाए गए हैं। वह अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) थे। 2001 बैच के आईपीएस शालीन को पुलिस महानिदेशक (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के साथ अतिरिक्त प्रभार में पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) की जिम्मेदारी दी गई है। उनसे विशेष सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।

2002 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक थे। उन्हें पुलिस मुख्यालय बुलाकर तकनीकी सेवाएं एवं संचार के पुलिस महानिरीक्षक के अलावा आर्थिक अपराध इकाई (साइबर क्राइम) के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2003 बैच के आईपीएस राजेश कुमार बिहार मानवाधिकार आयोग के पुलिस महानिरीक्षक होंगे। वह मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक थे। 2004 बैच के आईपीएस विनय कुमार को विशेष कार्य बल में पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) के साथ पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) के साथ पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के अतिरिक्त प्रभार में थे।

आईपीएस ट्रांसफर की पूरी सूची देखें

Bihar IPS Transfer : 13 जिलों के एसपी बदले, चार सिटी और दो रूरल एसपी भी नए

बिहार के चार जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक, नौ जिलों के एसपी, चार सिटी एसपी, दो रूरल एसपी और एक एसपी (लॉ एंडऑर्डर एवं सुरक्षा) को नया पद मिला है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार बनाए गए हैं। गया के एसएसपी आनंद कुमार बनाए गए हैं। हृदय कांत भागलपुर के एसएसपी बनाए गए हैं। सुशील कुमार मुजफ्फरपुर के एसएसपी बनाए गए हैं। इनके अलावा, अरवल, बांका, मधुबनी, कैमूर, वैशाली, नौगछिया (पुलिस जिला), सीतामढ़ी, जमुई और अररिया में नए एसपी की तैनाती हुई है। दरभंगा और पटना के एसपी (ग्रामीण) भी बदले गए हैं। मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया के साथ पटना पूर्वी के सिटी एसपी को भी बदला गया है। 62 Bihar IPS Transfer List Download

You may also like

1 comment

IPS Awakash Kumar : एनकाउंटर में 3 अपराधियों को मार गिराने के बाद सुर्खियों में आए थे अवकाश कुमार, 14 किलो सोना क December 28, 2024 - 9:44 pm

[…] के एसपी अवकाश कुमार पटना के नए एसएसपी बन गए हैं। आईपीएस अवकाश कुमार 2012 बैच के […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on