IPS Awakash Kumar : एनकाउंटर में 3 अपराधियों को मार गिराने के बाद सुर्खियों में आए थे अवकाश कुमार, 14 किलो सोना किया था बरामद

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
1 comment

IPS Awakash Kumar अब Patna के नए SSP बन गए हैं। आरा के बाद जब उन्हें बेगूसराय एसपी की जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने तीन अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।

Bihar Police : भोजपुर निवासी आईपीएस अवकाश कुमार के खौफ से कांपने लगे थे अपराधी

सीआईडी के एसपी अवकाश कुमार पटना के नए एसएसपी बन गए हैं। आईपीएस अवकाश कुमार 2012 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से भोजपुर जिले के जगदीशपुर के रहने वाले आईपीएस अवकाश कुमार बेहद शालीन अधिकारी हैं। वर्ष 2018 में आरा से उनका तबादला बेगूसराय किया गया था। क्राइम हब कहे जाने वाले बेगूसराय का एसपी बनते ही उन्होंने बड़ी कार्रवाई की थी। 12 जनवरी 2019 को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान कुख्यात अपराधी सुमंत कुमार, धर्मा यादव और बलराम साहनी को मार गिराया था। इस मुठभेड़ के बाद अवकाश कुमार सुर्खियों में आ गए थे। फिर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आरोपों पर उन्हें खुली चुनौती देकर भी अवकाश कुमार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Awakash Kumar : 15 किलो सोना बरामद कर किया था खुलासा

अक्टूबर 2018 में आरा से ट्रांसफर होकर अवकाश कुमार बेगूसराय के नए एसपी बने थे। दिसंबर 2021 में 3 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका तबादला दरभंगा एसएसपी के रूप में किया गया था। बेगूसराय में 12 नवंबर 2019 को बड़ी घटना हुई थी। इस घटना में गढ़हारा ओपी के ठाकुरीचक के निकट बदमाशों ने स्वर्ण आभूषण के दो व्यवसाई को गोली मारकर घायल कर और उसके ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर करीब 15 किलो सोना लूट लिया था। इस मामले में एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सभी लूटे गए सोने के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में कारोबारी ने मात्र 9 किलो सोना लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन आईपीएस अवकाश कुमार की टीम ने 14 किलो सोना बरामद किया था।

IPS Officer Bihar : दरभंगा एसएसपी के बाद बने थे CID के SP

वर्ष 2021 में अवकाश कुमार का तबादला दरभंगा एसएसपी के रूप में किया गया था। दरभंगा में भी अवकाश कुमार का कार्यकाल अच्छा रहा। इसके बाद जनवरी 2024 में उन्हें सीआईडी का एसपी बनाकर पटना भेज दिया गया। पटना एसएपी की रेस में तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम दौड़ रहा था। रिपब्लिकन न्यूज ने 1 नवंबर 2024 को ही बताया था कि पटना एसएसपी की रेस में अवकाश कुमार का नाम सबसे आगे दौड़ रहा था। आखिर में अवकाश कुमार ने बाजी मार ली और उन्हें पटना का नया पुलिस कप्तान बना दिया गया है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on