Bihar News : वह दायरा भूल गई थी। उसे रास्ते पर लाने की जगह पिता ने दूसरा रास्ता अख्तियार किया। मछली काटने वाले हथियार से छह टुकड़ों में काटकर बोरे में बंद किया और नहर में बहा आया।
Love Affair की बात जानकार बाप ने बेटी को टुकड़ों में काट फेंका
बिहार में पश्चिम चंपारण में पुलिस (Bihar Police) ने सिरकटी अज्ञात लाश की गुत्थी (Murder Mystery) सुलझा ली है। पुलिस ने अज्ञात लाश की पहचान की तो सामने आया कि वह लड़की प्रेम प्रसंग में बगावत कर रही थी। इस बात की तह में जाने पर पता चला कि लड़की के पिता ने उसकी शादी तय कर दी थी, लेकिन वह दूसरे से शादी पर अड़ी थी। पिता के अनुसार “इस बात पर झंझट हुआ तो बेटी ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद उसने किसी को बुलाया और मछली काटने वाले हथियार से उसे छह टुकड़ों में काटकर बोरे में बांध नहर में ऐसे फेंका कि लाश सड़ जाए।” लेकिन, लाश किसी तरह बाहर आ गई। अगल-बगल वालों ने पहचान नहीं की तो नहर के पानी के आने की दिशा में पड़ताल बढ़ाई गई। पहचान हुई तो बात प्रेम प्रसंग में इज्जत के नाम पर हत्या की सामने आई। हालांकि, पिता के अनुसार बेटी ने आत्महत्या कर ली थी
पिता का दावा- सुसाइड किया उसने; हमारा सवाल- फिर काटकर क्यों फेंका
सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप के अनुसार रविवार देर शाम मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीपुर मीर टोला के पास से नहर से बरामद सिरकटी लाश चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहड़ी निवासी वीरेंद्र साह की 19 साल की बेटी के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि वीरेंद्र ने अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया है। आरोपी पिता के साथ लड़की को टुकड़ों में काटने में साथ देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पिता वीरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि “बेटी की शादी नवंबर 2024 में पक्की कर चुका था, लेकिन वह उत्तर प्रदेश के गोलगप्पे बेचने वाले एक युवक से प्यार करने की बात पर अड़ी थी और उसी से शादी करना चाहती थी। डांट-फटकार लगाई तो फंदा लगाकर जान दे दी।” पुलिस उसकी बातों की सच मान भी ले, लेकिन रिपब्लिकन न्यूज़ का सवाल है कि अगर उसने आत्महत्या कर ली थी तो पिता ने किसी दूसरे के साथ मिलकर उसके शव को छह टुकड़ों में काटने, सिरकटी लाश को नहर में बांधकर बहाने जैसी जहमत क्यों उठाई?
शव काटने और बहाने में वह पांच-छह लोग परिवार के कौन थे?
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया था और हत्या का केस भी दर्ज हो चुका था। इसी दौरान दो बातें हुईं। आसपास के लोगों ने शव की पहचान नहीं की। नहर का पानी जिस ओर से आ रहा, उधर पता लगाया जा रहा था। इसी क्रम में पता चला कि चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहड़ी गांव निवासी वीरेंद्र साह का बेटा गायब है। वीरेंद्र तक पुलिस पहुंची तो उसकी बेटी के गायब होने की बात भी सामने आई। कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई तो कहानी खुलने लगी। हिरासत में लेने के बाद उसने साथी का भी नाम उगला, लेकिन इसी बात पर कायम है कि बेटी ने आत्महत्या कर ली तो उसने शव को काटकर फेंक दिया। उसने शव को खपाने के लिए ग्रामीण प्रभु साह को गोरखपुर से बुलाया। वह पहले मछली बेचता था, अब फल दुकान चलाता है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे शव काटने के लिए साढ़े आठ हजार रुपए की डील और पांच सौ रुपए पेशगी पर बुलाया गया था। शव काटने में वीरेंद्र के परिवार के पांच-छह लोगों ने साथ दिया था। शव को नहर में बहाने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए।