Bihar Police : शादी-ब्याह के सीज़न में लड़कों का अपहरण कर पकड़ौआ विवाह के मामले भी आते हैं और भागकर शादी किए जाने के भी, लेकिन इस बार पुलिस इसलिए परेशान है क्योंकि एक ही थाना क्षेत्र से युवतियां गायब हैं। अपहरण और बहलाकर ले जाने का मामला सिरदर्द बन गया है।
Bihar News : सारण से चार युवतियां अगवा, परिजन लगा रहे गुहार
बिहार में एक समय अपहरण (Kidnapping) उद्योग की चर्चा हुआ करती थी। एक समय इसपर रोक भी लग गई। लेकिन, फिर कुछ वर्षों से इसके मामले बार-बार बिहार पुलिस की छवि पर चोट कर रहे हैं। युवक का शादी के लिए अपहरण बिहार में कभी रुका नहीं। फिरौती के लिए अपहरण के केस भी लगातार आ रहे हैं। लेकिन, इन सभी से अलग है यह खबर। एक जिले के एक ही थाने में एक-एक कर एक दिन में चार युवतियों के अपहरण की चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। सारण (Saran News) जिले तरैया थाने में अपहरण के इन चार मामलों से हड़कंप मचा हुआ है। युवतियों का अपहरण शादी के लिए किए जाने की बात सामने आ रही है और लग्न का सीजन होने के कारण पुलिस भी परेशान है।
Kidnapping : तरैया थाना क्षेत्र में चारों घटनाएं, पुलिस हैरान-परेशान
- तरैया थाना में आई एक प्राथमिकी में युवती की मां ने अपने गांव के कुंदन साह पर बेटी को अगवा करने की शिकायत की है। यह भी बताया है कि शादी की नीयत से उनकी बेटी को पहले बहला-फुसला कर झांसे में लिया गया और फिर अपहरण कर ले गया।
- तरैया थाना में आई दूसरी प्राथमिकी में बताया गया कि बारात आने के दौरान लड़की बाहर निकली तो लौट कर नहीं आई। लड़की की मां ने घोघराहा गांव के झुन्नु प्रसाद, बद्री प्रसाद और बोतल प्रसाद को आरोपित किया गया है। यहां भी झांसे में लेकर शादी के लिए अपहरण की बात आ रही है।
- तरैया थाना में आई तीसरी प्राथमिकी में युवती की मां ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी विकास राउत, हरेश राउत, चांदनी कुमारी व ऋतु कुमारी ने शादी की नीयत से उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। यह युवती भी घर से बाहर निकली तो लौट कर नहीं आई।
- तरैया थाना में आई चौथी प्राथमिकी में युवती के पिता ने बताया कि सामान खरीदारी के लिए तरैया बाजार गई उनकी बेटी का एकमा गांव के रोहित शर्मा ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है।
“लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चारों कांड का अनुसंधान अलग-अलग जांच अधिकारी कर रहे हैं। अपहरण का मामला है तो गंभीरता से जांच हो रही है, ताकि जल्द ही इन चारों अपहृत युवतियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा जा सके।”
आशुतोष कुमार सिंह, तरैया थानाध्यक्ष