Bihar News : पिछले कुछ वर्षों से ऐसी अनूठी खबरें ज्यादा आने लगी हैं। खासकर, जब से यूपी में ज्योति मौर्या का मामला आया। इस बार बिहार पुलिस में सिपाही बनते ही पत्नी के छोड़ जाने का मामला सामने आया है।
Bihar Police : महिला सिपाही ने पति को छोड़ा, बोली- तंग करता है
बिहार के गया से अब एक खबर चर्चा में है। चर्चा बिहार पुलिस (Bihar Police) मुख्यालय तक पहुंच चुकी है, क्योंकि मामला एक महिला सिपाही (Bihar Police Constable) की निजी जिंदगी के सार्वजनिक होने का है। महिला सिपाही के पति का दावा है कि उसने मेहनत-मजदूरी और बच्चे की देखभाल करते हुए पत्नी की मदद की, लेकिन सिपाही बनते ही उसका दूसरा रूप सामने आ गया। उसने मुझसे किसी-न-किसी बहाने दूरी बनानी शुरू कर दी। हम अब साथ नहीं रह रहे। मेरा छह साल का बच्चा भी इस सब को भुगत रहा है। बिहार मिलिट्री पुलिस में पदस्थापित महिला के पति ने गया के सीनियर एसपी को आवेदन देकर उससे मिलाने की अपील की है।
BMP Gaya News : 2017 में शादी हुई, 2021 में बोधगया बीएमपी में नौकरी हुई
गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के भुजौल गांव निवासी मिथिलेश कुमार मजदूरी करते हैं। मिथिलेश के गया एसएसपी आशीष भारती को आवेदन दिया है। इस आवेदन में लिखा गया है कि “2017 में शादी के अगले साल बेटा हुआ। इसके बाद भी पत्नी की मदद करता रहा, ताकि सरकारी नौकरी लगे तो परिवार की किस्मत बदल जाए, लेकिन नौकरी होते ही वही बदल गई। पत्नी प्रीति कुमारी ने साथ रहने से इनकार कर दिया। वह या तो ड्यूटी पर रहती है या फिर झारखंड के चतरा जिले में हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित मायके चली जाती है। न तो फोन कॉल उठाती है और न मिलना चाहती है। मैं साथ रहना चाहता हूं, लेकिन वह मिलना भी नहीं चाहती है। मुझे मेरी पत्नी से मिलवा दिया जाए।”
Bihar Police Constable महिला ने कहा- प्रताड़ना से तंग हूं, साथ नहीं रहना चाहती
बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफकहा कि मैं पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं। वह मेरे एटीएम कार्डको छीनकर पैसे निकाल लेते थे। दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने से तंग थी। विभाग को लिखित में इस शिकायत से अवगत करा चुकी हूं।
1 comment
[…] […]