Bihar News में चर्चा Bhagalpur Police Line के उस हत्याकांड की है जिसमें 5 लोगों की लाश मिली। अब इस हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है।
Bihar Police : सिपाही के पति ने सुसाइड से पहले चार हत्याएं नहीं की!
भागलपुर पुलिस लाइन (Bhagalpur Police Line) के क्वार्टर नंबर सीबी 38 में आखिर क्या हुआ था? पति ने महिला सिपाही (Bihar Police Constable), दो बच्चों और मां की हत्या कर दी? या महिला सिपाही ने पहले दो बच्चों और सास की हत्या की? फिर पति ने महिला सिपाही को मौत के घाट उतारा? पुलिस लाइन में हुई वारदात में नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे से पुलिस की थ्योरी ही बदल गई है। सुसाइड नोट ने पुलिस की इन्वेस्टिगेशन को भटका दिया है। अब सवाल ये है कि आखिर इस हत्याकांड का सच सामने कैसे आएगा?
Bhagalpur Police का बयान : 4 हत्या, एक आत्महत्या
दरअसल, मंगलवार की सुबह भागलपुर पुलिस के क्वार्टर नंबर सीबी 38 में बक्सर की रहने वाली महिला सिपाही नीतू कुमारी, बेटा शिवांश, बेटी श्रेया, सास आशा कुंवर और महिला सिपाही के पति पंकज की लाश मिली थी। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस ने बयान दिया कि पंकज ने अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां की हत्या की। फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। वजह ये सामने आई कि पंकज को अपनी पत्नी के अवैध संबंध का पता चल गया था। इस बात को लेकर जारी कलह के बीच पंकज ने खौफनाक वारदात को अंजाम देकर खुद भी आत्महत्या कर ली। लेकिन, अब एक नई कहानी सामने आई है।
Suicide Note : नीतू ने की 3 हत्या, फिर उसकी हत्या
सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में इस हत्याकांड की कुछ और ही कहानी बयां की गई है। पंकज ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में कहा है कि उसकी पत्नी नीतू का अवैध संबंध पुलिस विभाग में ही कार्यरत एक कर्मी से है। इस कारण नीतू ने बच्चों और सास की हत्या कर दी। जब पंकज की नींद खुली तो उसने देखा कि मां और बच्चों की लाश पड़ी है। यह सब देखकर उसने नीतू की हत्या कर दी। पंकज के इस सुसाइड नोट ने पूरे इन्वेस्टिगेशन को पलट दिया है।
Bihar Police : सिपाही के पूरे परिवार के खात्मे में क्या ऐसा संभव है?
पंकज ने सुसाइड नोट में पत्नी नीतू द्वारा दो बच्चों और सास के हत्या की बात कही है। लेकिन पुलिस महकमा खुद इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। सवाल ये है कि क्या एक महिला अकेले बच्चों और सास की हत्या कर सकती है? इससे भी बड़ा सवाल ये कि जब हत्या हुई तब पंकज घर में मौजूद था। फिर उसने हत्या के दौरान चीखें सुनकर नीतू को रोका क्यों नहीं? पुलिस अधिकारियों का मानना है कि FSL और पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट से ही अब हत्या के सही कारण का पता चल सकेगा।