Bihar Police Constable Exam देने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए केंद्रीय चयन (सिपाही भर्ती) पर्षद की ओर से राहत भरी सूचना बुधवार को जारी की गई। इस अधिसूचना के जरिए सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।
Bihar Police Constable Exam के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई गई।
केंद्रीय चयन (सिपाही भर्ती) पर्षद, यानी CSBC Bihar Police ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। पहले इसके लिए आवेदन 18 अप्रैल 2025 तक ही करने की तारीख थी, लेकिन अब 25 अप्रैल को रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा।
CSBC Bihar Police : विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष की ओर से बुधवार को जारी सूचना के अनुसार विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 18.04.2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब 25.04.2025 किया गया है। मतलब, आवेदन के लिए पूरे एक हफ्ते का समय बढ़ाया गया। बताया गया है कि अप्रैल माह में राजपत्रित अवकाश एवं निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, यानी NI Act 1881 के तहत घोषित अवकाशों को देखते हुए अभ्यर्थियों के हित में विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जा रही है।
Bihar News : 25 अप्रैल को रात 12 बजे तक आवेदन, उसके बाद सिर्फ यह कर सकेंगे
इस सूचना में बताया गया है कि जो अभ्यर्थी आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल को रात 12:00 बजे तक, यानी 26 तारीख शुरू होने से पहले आवेदन शुल्क की राशि का भुगतान कर देते हैं, उन्हें अगले 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण रूप से भरकर समर्पित करना होगा। इस समय सीमा के बाद आवेदन समर्पित नहीं किया जा सकेंगे और न ही ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकेगा। 25 अप्रैल 2025 को रात 12:00 के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं होगा और न ही पंजीकरण किया जा सकेगा। केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को परामर्श दिया है कि वह अंतिम तिथि की प्रतीक्षा नहीं करें और समय रहते आवेदन पूर्ण रूप से भरकर समर्पित कर दें।