Bihar Police का दामन फिर से दागदार हो गया। आम लोगों के लिए त्वरित सेवा देने के लिए तैनात डायल 112 की टीम ही घूसखोरी में पकड़ी गई है।
Nawada में घूसखोरी कांड, एसपी का कड़ा एक्शन, दो जवान गिरफ्तार
बिहार के नए डीजीपी आलोक राज पुलिस की छवि सुधारने में लगे हैं। उनकी पूरी कोशिश है कि पुलिस को लेकर आम लोगों के मन में बनी तस्वीर बदलनी चाहिए। लेकिन पैसों के लिए खाकी का सौदा करने वाले पुलिसकर्मी सुधारने का नाम नहीं ले रहे। लिहाजा घूसखोर पुलिसकर्मियों को इस बार बड़ी सजा मिली है। नवादा (Nawada Bihar) में खाकी वर्दी को दागदार करने वाले डायल 112 में तैनात दो पुलिसकर्मी (Bihar Police Constable) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी ने उन्हें न सिर्फ निलंबित किया है। बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है।
8 हजार कैश तो 800 GPay से लिया घूस, निलंबित-गिरफ्तार
दरअसल, नवादा के नगर थाना इलाके के इलाके में तैनात डायल बाइक सवार 112 की पुलिस हाइवे पर वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रही थी। आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा एक वाहन चालक से 8 हजार नगद और 1800 रुपया ऑनलाइन लिया गया। पीड़ित ने मामले की जानकारी एसपी को दी। जांच में आरोपों की पुष्टि होते ही एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए बाइक सवार डायल 112 के दो पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दोषी दोनो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गोंदापुर टीओपी डायल 112 के सिपाही इंद्रजीत कुमार और सुनील कुमार के खिलाफ निलंबन और गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।
ऑनलाइन घूसखोरी पर कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप
ऑनलाइन घूसखोरी करना दोनों पुलिसकर्मियों के लिए महंगा सौदा शामिल हुआ। पुलिसकर्मी हाईवे पर वाहन जांच के नाम पर चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। पीड़ित वाहन चालक द्वारा अवैध वसूली के ऑनलाइन लेन-देन का स्क्रीन शॉर्ट एसपी अम्बरिश राहुल को भेजा गया था। एसपी ने मामले की जांच कराई। जांच में चालक से अवैध वसूली में दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्ता पाई गई। लिहाजा एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी बाइक सवार डायल 112 पर सवार दो पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।