Bihar News : नवरात्रि 2024 मे हर तरफ जहां देवी गीतों की गूंज सुनाई दे रही है, इस विवाह भवन में शादी-ब्याह का मौसम नहीं होने के कारण सन्नाटा होना चाहिए था। लेकिन, थी गहमागहमी। पुलिस ने कमरे खुलवाना शुरू किया तो थोक में मिले युवक-युवती।
Bihar Police : होटल छोटे पड़ रहे! गोपालगंज में बड़े खेल का खुलासा
अब तक छोटे होटलों के कमरों में जिस्मफरोशी का धंधा सामने आ रहा था, लेकिन अब यह जगह मानो कम पड़ने लग रही है। लग्न का मौसम नहीं होते हुए भी जब ऐसे ही बड़े मैरेज हॉल में युवतियों के साथ युवकों की गहमागहमी की सूचना मिली तो पुलिस भी चौंक पड़ी। उससे ज्यादा चौंकने वाली बात तब हुई, जब गोपालगंज पुलिस इस जगह पर पहुंची। एक-दो या 10-20 नहीं, थोक में युवक-युवतियों को देख पुलिसकर्मी अचंभित थे। गिनती गिनने के लिए भी लाइन लगाना पड़ गया। हर तरह के परिधान में इन्हें देखा गया, हालांकि कपड़े संभालने और चेहरा छिपाने के बाद पुलिस ने इन्हें एक जगह जुटाया। नवरात्रि 2024 के दौरान बिहार में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
Gopalganj News : देशभर में प्रसिद्ध थावे मंदिर के पास चल रहा था यह गंदा धंधा
नवरात्रि में देशभर के लोग थावे वाली माता का दर्शन करने गोपालगंज आते हैं। इसी थावे मंदिर के पास मेहमानों के रुकने की सुविधा से संपन्न विवाह भवनों पर सीओ रवि भूषण गौरव और थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारा। मंगलवार को छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तीन मैरेज हॉल से 40 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया तो आसपास भारी भीड़ जुट गई। तीनों के संचालक फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में तीनों मैरेज हॉल काे सील कर दिया है। पुलिस ने आपत्तिजनक सामान, मोबाइल आदि के साथ बाइक भी बरामद की है।
Marriage Hall Gopalganj : कई महीनों से चल रहा था यहां खेल
थावे मंदिर स्थित गौरी शंकर मैरेज हाल, न्यू गौरी शंकर मैरेज हॉल और शुभम मैरेज हाल में शादियों के ऑफ सीज़न के दौरान कमरों में इस गंदे खेल का खुलासा हुआ तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। नवरात्रि के दौरान थावे मंदिर के पास इस तरह के कुकृत्य की सूचना से लोग गुस्से में भी थे, हालांकि इसपर कोई हंगामा नहीं हुआ। पुलिस ने तीनों मैरेज हाल पर एक साथ धावा बोला, जिसके कारण भारी तादाद में पुलिस-प्रशासन के कर्मी पहुंचे थे।