Bihar News : लव जिहाद की खबरें खूब वायरल होती हैं, लेकिन यहां कहानी उलट गई है। इसलिए, पुलिस ने संवेदनशील मामले को देख नीतीश कुमार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। अजब प्रेम की गजब कहानी बिहार के मुंगेर से निकल कर आई है।
Love You कहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा शख्स पुलिस गिरफ्त में
अक्सर जिस धर्म के लड़के दूसरे धर्म की लड़कियों को फांसकर खबरों में रहते हैं, इस बार लड़की उसी धर्म की है। इसलिए, पुलिस ने तत्परता दिखाई।मामला सामने आया। आठ महीने का गर्भ लेकर अपने प्रेमी के धोखे की कहानी सुना रही लड़की (Girlfriend Boyfriend) के पक्ष में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। अजब प्रेम की गजब कहानी (Love Affair) बिहार के मुंगेर में सामने आयी है। धोखा देने के लिए पुलिस (Bihar Police) की फाइल में दर्ज हुआ प्रेमी, यानी गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता अब सलाखों के पीछे है। युवक का नाम नीतीश कुमार उर्फ गोलू है। युवती की पहचान रिपब्लिकन न्यूज़ उजागर नहीं कर रहा है।
Bihar Police : जमालपुर के युवक को पुलिस ने तत्काल धर दबोचा
यह मामला बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का है। जमालपुर के छोटी केशोपुर का रहने वाला नीतीश कुमार उर्फ गोलू अब पुलिस गिरफ्त में है। उसपर आरोप है कि उसने जमालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली दूसरे धर्म की युवती से उसने प्रेम की बातें की और फिर शादी के झांसे में रखकर करीब सालभर उसका यौन शोषण किया। जब युवती गर्भवती हो गई तो वह शादी से मुकर गया। 22 साल की युवती ने शुरू में परिजनों से गर्भ वाली बात छिपाए रखी, लेकिन जब पेट उभर गया और छिपाना मुश्किल हो गया तो परिजनों को जानकारी हुई।
परिजनों ने पहले तो युवती को सौ बातें सुनाई और फिर युवक से शादी के लिए कहा। जब युवती के परिजनों के कहने पर भी युवक शादी कर प्रेमिका और उसके गर्भ में पल रहे आठ महीने के बच्चे को अपनाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो युवती ने जमालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। युवती ने युवक के साथ अपने संबंधों के कई सबूत पेश किए। दो अलग धर्मों का मामला देख पुलिस ने संवेदनशीलता का अंदाजा कर लिया और यौन शोषण के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।