DGP Bihar : आरएस भट्टी के बाद बिहार के डीजीपी कौन? 2 IPS के बीच होड़, फाइनल है ये नाम

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
1 comment

DGP Bihar की कुर्सी अब किसे मिलेगी? Rajwinder Singh Bhatti दिल्ली जा रहे हैं। ऐसे में Bihar के DGP की कुर्सी किसे मिलेगी यह सवाल चर्चा में है।

DGP कौन…विनय कुमार या शोभा अहोतकर ? (फोटो : RepublicanNews.in)

CISF के DG बने RS Bhatti, बिहार का DGP कौन?

बिहार के डीजीपी के पद पर सेवारत आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी दे दी है। उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसफ का डीजी बनाया गया है। बिहार कैडर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत होंगे। बिहार के डीजीपी की कुर्सी उन्हें पसंद नहीं आई। यही वजह है कि कार्यकाल का लंबा समय बचा होने के बावजूद आरएस भट्टी ने केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर जाने की अर्जी लगाई थी। अब सब कुछ तय हो चुका है। लिहाजा सवाल बिहार के डीजीपी की कुर्सी को लेकर उठने लगे हैं। सवाल यह कि बिहार के डीजीपी की कुर्सी आखिर किसे मिलने वाली है?

3 IPS के बीच रेस, अब 2 के बीच होड़

रिपब्लिकन न्यूज़ (republicannews.in) ने 11 अगस्त को ही या साफ कर दिया था कि आरएस भट्टी की विदाई जल्द ही होने वाली है। बुधवार की रात केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन से इसपर मुहर भी लग गई। हमने बताया था कि सियासी दबाव के चलते आरएस भट्टी बिहार में रहना नहीं चाहते। यही वजह है कि सितंबर 2025 तक उनका कार्यकाल होने के बावजूद उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वापस जाने की अर्जी लगा दी। अब आरएस भट्टी की विदाई तय हो गई है। ऐसे में बिहार के डीजीपी की कुर्सी के लिए रेस लग चुकी है। इस रेस में पहले तीन नाम थे। अब डीजीपी की रेस में दो आईपीएस के नाम की चर्चा है।

खबर पर मुहर : आरएस भट्टी के बाद इन्हें कमान? सीएम हाउस में मुलाकात, अहोतकर पिछड़ गईं

Watch Video

IPS Vinay Kumar सबसे आगे, लड़ाई में IPS Shobha Ahotkar

डीजीपी की रेस में जिन दो नामों की चर्चा है उनमें आईपीएस विनय कुमार और आईपीएस शोभा अहोतकर शामिल हैं। इस रेस में आईपीएस आलोक राज के नाम की चर्चा तो है। लेकिन माना जा रहा है कि आलोक राज खुद को रेस से बाहर कर चुके हैं। आईपीएस लॉबी में चर्चा है कि 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार डीजीपी की रेस में सबसे आगे हैं। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी विनय कुमार बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी रह चुके हैं। आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विनय कुमार को सरल स्वभाव के लिए जाना जाता है। बिहार की ब्यूरोक्रेसी लॉबी और पॉलिटिकल लॉबी दोनों ही जगह विनय कुमार के नाम पर सहमति लगभग बन गई है।

CM House में IPS Vinay Kumar

सूत्रों के अनुसार, ब्यूरोक्रेटिक लॉबी में आईपीएस विनय कुमार की पकड़ काफी अच्छी है। इस महीने के पहले सप्ताह में आईपीएस विनय कुमार को सीएम हाउस भी बुलाया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार से यहां उनकी मुलाकात हुई थी। आईपीएस विनय कुमार का सीएम हाउस जाना और सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार से मुलाकात करने की खबर बिहार के ब्यूरोक्रेसी लॉबी में तब खूब चर्चा में थी। माना जा रहा है कि विनय कुमार पर सहमति बन चुकी है। हालांकि इस रेस में 1990 बैच की आईपीएस शोभा अहोतकर का नाम भी शामिल है।

IPS Shobha Ahotkar को लेकर चर्चा

कुछ दिनों पहले तक शोभा अहोतकर इस रेस में सबसे आगे चल रहीं थीं। अहोतकर फिलहाल बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी हैं। आईपीएस विकास विभव के साथ विवाद को लेकर शोभा अहोतकर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। ब्यूरोक्रेसी लॉबी से भी शोभा अहोतकर के संबंध अच्छे बताए जाते हैं। हालांकि आईपीएस विनय कुमार की एंट्री के बाद शोभा अहोतकर रेस में पिछड़ गईं हैं।

Watch Video

मुख्य सचिव के साथ ही होगी डीजीपी की पोस्टिंग

बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की विदाई होनी है। 31 अगस्त को वह रिटायर हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही बिहार में नए डीजीपी की पोस्टिंग भी कर दी जाएगी। सरकार फिलहाल मुख्य सचिव के नाम पर अंतिम मुहर लगाने की तैयारी में है। यही वजह है कि डीजीपी का नाम तय होने के बाद भी फिलहाल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की विदाई और नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही डीजीपी की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।

You may also like

1 comment

Bihar Chief Secretary : मुख्य सचिव पर IAS लॉबी में ठन गई, किसका कटा पत्ता, किसके नाम पर मुहर? August 29, 2024 - 2:00 pm

[…] आरएस भट्टी के बाद बिहार के डीजीपी कौन? 2… […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on