Bihar Police : सफर में खतरा लगे तो महिलाएं तुरंत डायल करें 112, सीक्रेट कोड देगी पुलिस, 6 जिलों में शुरुआत

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar Police ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। डीजीपी आलोक राज ने ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ का शुभारंभ किया है।

डीजीपी आलोक राज ने महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर सुविधा का किया शुभारंभ (फोटो : RepublicanNews.in)

DGP Bihar Alok Raj ने ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ का किया शुभारंभ

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। पटना स्थित ERSS के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने नागरिक केन्द्रित सेवाओं के अंतर्गत डायल 112 (Dial 112) में जुड़ी नई सेवा ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ का शुभारंभ किया। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य (Bihar News) के 6 जिले पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय एवं नालन्दा में इस नई सुविधा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी एवं वितंतु सेवाएं) निर्मल कुमार आजाद एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

15 सितंबर से पूरे बिहार में मिलेगी सुविधा : डीजीपी

इस सुविधा का शुभारंभ करते हुए डीजीपी ने बताया कि 15 सितंबर से प्रदेशभर की महिलाओं को ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ का लाभ मिलेगा। महिलाओं के सफर पर बिहार पुलिस की 24X7 निगरानी रहेगी। यह पूरी तरह से नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के दिशा-निर्देश पर बिहार पुलिस द्वारा यह नई पहल की गई है। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य कॉलेज जाने वाली लड़कियों, काम पर जाने वाली महिलाओं और बच्चियों के अंदर आत्मविश्वास लाना है। साथ ही महिलाएं जब भी घर से बाहर कहीं भी निकलती हैं तो वे पुलिस की सहायता से अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकें।

Watch Video

असुरक्षित महसूस होने पर डायल करें 112

महिलाएं जब भी अपने घर से बाहर यात्रा के दौरान असुरक्षित महसूस करती हैं तो वे 112 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। महिला यात्री से बेसिक जानकारी लेने के बाद उनकी पूरी यात्रा को डिजिटली मॉनिटर किया जाएगा। डायल 112 टीम द्वारा महिला यात्री को एक सीक्रेट कोड दिया जाएगा और गंतव्य स्थान पर पहुंचने तक हर 15 मिनट के नियमित अंतराल पर डायल 112 की टीम उक्त महिला की सुरक्षा का जायजा लेती रहेगी। इस दौरान अगर उक्त महिला किसी तरह की चिंता व्यक्त करती है या फिर डायल 112 की टीम द्वारा उन्हें की जा रही कॉल का वह तुरंत उत्तर नहीं दे पाती हैं तो डायल 112 की ERV (इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल) गाड़ी और थानों की गाड़ी की सहायता से उन तक तत्काल मदद पहुंचाई जाएगी।

पर्व में महिलाओं को बिहार पुलिस का तोहफा

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के अवसर पर महिलाओं का आवागमन बढ़ जाता है। पर्व-त्योहारों की खरीदारी को लेकर महिलाएं देर रात्रि तक यात्रा करती हैं। ऐसे में आगामी त्योहारों को देखते हुए बिहार पुलिस की ओर से राज्य की महिलाओं के लिए ‘सुरक्षित सफर सुविधा’ उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि वह अपने घर के बाहर भी सुरक्षित महसूस करने के साथ-साथ हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना सकें। डीजीपी ने कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट से महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह बेझिझक होकर यात्राएं कर सकेंगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on