Bihar News : धुआं इतना नागवार गुजरा कि बाप-बेटे के सिर खून सवार हो गया। उन्होंने लाठी से पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
Bihar Crime : बाप-बेटे ने लाठी से पीट-पीट कर मार डाला
धुआं उनकी आंखों में चुभ रहा था। धुआं करने वाले से उनकी बहस होने लगी। दोनों बाप और बेटे के सिर पर खून सवार हुआ तो उन्होंने धुआं करने वाले शख्स को लाठी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वह उसे तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी आखिरी सांसें बंद नहीं हो गई। शर्मनाक यह है कि जब उस व्यक्ति को पीट-पीट कर मारा जा रहा था तब समाज के लोग तमाशबीन बने रहे। कोरोना में बेटे की मौत के बाद जिंदगी से जूझ रहे व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने की यह सनसनीखेज वारदात बक्सर में हुई है। बेटे की मौत के बाद बेटी घरों में बर्तन मांजकर किसी तरह परिवार का गुजारा करती है। पिता की हत्या के बाद अब बेटी अकेली पड़ गई है।
Buxar News : बक्सर में लाठी से पीट कर हत्या, धुआं से नाराज थे आरोपी
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत पुराना भोजपुर में बुधवार की रात करीब 9 बजे मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। धुंआ करने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अंबेडकर महानगर अनुसूचित टोला निवासी 40 वर्षीय रामजी राम (पिता स्व. पूजन राम) शाम के वक्त अपनी बकरियों को मच्छरों से बचाने के लिए घास-फूस जलाकर धुंआ कर रहे थे। प्रतिशोध में पड़ोस के झलकू राम और उसके पिता लालमुनि राम ने इस पर आपत्ति जताई। बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि झलकू राम ने रामजी राम पर हमला कर दिया और बेरहमी से लाठी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
Buxar Bihar : कोरोना में हुई थी बेटे की मौत, बेटी पर टूटा दुखों का पहाड़
डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने आरोपित झलकू राम और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। मृतक रामजी राम का परिवार बेहद गरीब है। वह दो बकरियों को पालकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे। उन्हें एक बेटा और एक बेटी थी। बेटे की मौत कोरोना काल के दौरान हो गई थी। जबकि बेटी दूसरों के घरों में काम कर किसी तरह घर चला रही है। पिता की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।