Bihar News : एक युवक भागवत कथा में पहुंचा। फ्री में आइसक्रीम खिलाने को कहा। इनकार करने पर मुंह में कट्टा डालकर उसकी हत्या कर दी। यह सबकुछ थाने से चंद कदम की दूरी पर हुआ।
Bihar Crime : थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात, आइसक्रीम नहीं दिया तो हत्या
थाने से चंद कदम की दूरी पर ऐसी खूनी वारदात होगी तो सवाल उठना लाजमी है। सवाल ये कि क्या खाकी का खौफ खत्म हो चुका है भागलपुर में में बढ़ते अपराध के बीच एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है।आइसक्रीम मुफ्त में नहीं खिलाया तो मुंह में गोली मारकर दुकानदार की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए। घटना लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर के दूर जिछो पोखर के समीप हुई है। मृतक की पहचान सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र दुखन तांती (22) के रूप में की गई है।
Bhagalpur News : मुंह में ही फंसा रह गया बुलेट
लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित पोखर के किनारे सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया है। मेला में सरधो के रहने वाले दुखन तांती आइसक्रीम बेच रहे थे। इसी दौरान एक युवक आया और उससे फ्री में आइसक्रीम देने को कहा। जब दुखन ने देने से इनकार किया तो उसके मुंह में कट्टा का नाल घुसाकर उसे गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के मुंह में ही बुलेट फंसा हुआ है।
Bhagalpur Police : वारदात से भागवत कथा में हड़कंप, दुश्मनी की बात से मां का इनकार
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दुखन को मायागंज अस्पताल पहुंचाया है। सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि तबतक शव को मायागंज अस्पताल लेकर लोग पहुंच गए थे। घटना के बाद भागवत कथा में हड़कंप मच गया। श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। मृतक की मां सुमा देवी ने कहा घटना की जानकारी मिली कि मेरे पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हम जबतक घटना स्थल पर पहुंचते, तब तक बेटा को लोगों ने अस्पताल पहुंचा दिया। वारदात से भागलपुर में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।