Bihar News में खबर Bihar कैडर के IPS की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से जुड़ी हुई। एक आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी दे दी गई है।
Bihar Police Headquarters में सब ठीक है?
बिहार पुलिस महकमे में सब ठीक है या नहीं, इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। डीजीपी आरएस भट्टी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अर्जी लगा रखी है। सूत्रों का दावा है कि बिहार पुलिस के मुखिया आरएस भट्टी को राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि केंद्र सरकार से फिलहाल हरी झंडी नहीं मिली। इस बीच बिहार के एक अन्य आईपीएस ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अर्जी दी थी। राज्य सरकार ने इस अर्जी को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उनकी जगह पर शिवदीप पांडे को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
IPS VIikash Burman किए गए विरमित
सारण क्षेत्र के डीआईजी विकास वर्मन ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जाहिर की थी। राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए उन्हें विरमित कर दिया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सारण क्षेत्र के डीआईजी विकास वर्मन अब आइटीबीपी में डीआईजी के पद की जिम्मेदारी दी गई है।