Bihar Board : बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा का आया रिजल्ट; रिजल्ट देखना यहां आसान, एक क्लिक पर सबकुछ

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar Board : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को विशेष शिक्षक का दर्जा दिलाने के लिए जरूरी सक्षमता परीक्षा में आज छठी से आठवीं तक के शिक्षकों का परिणाम दिया।

Bihar Board sakshamta Pariksa

Sakshamta Pariksha में आज छठी से आठवीं तक का रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को को सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के अन्तर्गत कक्षा 6-8 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित किया। सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 6-8 की परीक्षा में 23,873 शिक्षक सम्मिलित हुए थे। इसमें अंग्रेजी विषय में 3,034 शिक्षक, हिन्दी विषय में 4,371 शिक्षक, गणित एवं विज्ञान विषय में 4,551 शिक्षक, संस्कृत विषय में 1,129 शिक्षक, सामाजिक विज्ञान विषय में 7,080 शिक्षक, उर्दू विषय में 1,459 शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षा में 2,249 शिक्षक बतौर परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

महज 23873 में महज 932 नहीं कर सके पास

सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के कक्षा 6-8 में सम्मिलित कुल 23,873 शिक्षकों में से 22,941 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 96.10 है। आज जारी परीक्षाफल के अनुसार 932 शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में अनुत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें ‘विशिष्ट शिक्षक’ बनने के लिए कक्षा 6-8 हेतु आयोजित किये जाने वाले आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा। रिजल्ट निकालने के लिए https://www.bsebsakshamta.com पर क्लिक कर उसपर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।

अब विषयवार देखें सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट

कक्षा 6-8 में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में सम्मिलित 3,034 शिक्षकों में से 2,980 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.22 है। हिन्दी विषय की परीक्षा में सम्मिलित 4,371 शिक्षकों में से 4,346 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 99.43 है। गणित एवं विज्ञान विषय की परीक्षा में सम्मिलित 4,551 शिक्षकों में से 4,489 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.64 है। शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा में सम्मिलित 2,249 शिक्षकों में से 1,616 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 71.85 है। संस्कृत विषय की परीक्षा में सम्मिलित 1,129 शिक्षकों में से 1,106 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 97.96 है। सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में सम्मिलित 7,080 शिक्षकों में से 7,021 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 99.17 है। उर्दू विषय की परीक्षा में सम्मिलित 1,459 शिक्षकों में से 1,383 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.79 है। 

Cut off से समझें सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट

क्रम कोटि उत्तीर्णांक
1. सामान्य 40%
2. पिछड़ा वर्ग 36.5%
3. अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 34%
4. अनु जाति/अनु जनजाति 32%
5. दिव्यांग 32%
6. महिला 32%

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on