Bihar News : केके पाठक के आदेश का फॉर्मूला, रात 2 बजे उठेंगे शिक्षक, बवाल की वजह ये है

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में IAS KK Pathak के नए आदेश पर बवाल जारी है। शिक्षकों का विरोध सोशल मीडिया के रास्ते अब सड़क पर आने को तैयार है। ऐसे में नए आदेश का एक फॉर्मूला खूब वायरल हो रहा है।

Bihar के Teacher रात 2 बजे स्कूल जाने की करेंगे तैयारी

KK Pathak के किस आदेश पर मचा है हंगामा

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर बवाल मचा हुआ है। यह आदेश सरकारी विद्यालयों के टाइमिंग को लेकर जारी किया गया है। इस आदेश के जारी होने के बाद शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसान आसमान पर है। शिक्षकों का कहना है कि अबतक की प्रातःकालीन व्यवस्था में विद्यालय कार्य अवधि पांच घंटे यानी सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक होती थी। जबकि शिक्षा विभाग के ताजा आदेश के अनुसार, सुबह छह बजे से 12 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। इसके बाद कमजोर बच्चों के लिए डेढ़ बजे तक कक्षाएं चलेंगी। मतलब शिक्षकों को सुबह 6 से दोपहर 1.30 बजे तक ड्यूटी देनी होगी।

इसे भी पढ़ें : केके पाठक के फैसले का सबसे बड़ा विरोध, शिक्षकों के गुस्से को देश भर का समर्थन, नंबर वन पर कर रहा ट्रेंड

Bihar के Teacher रात 2 बजे स्कूल जाने की करेंगे तैयारी

विभागीय आदेश के बाद शिक्षक विरोध पर उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर केके पाठक के इस आदेश के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली जा रही है। इस बीच एक फार्मूले को खूब वायरल किया जा रहा है। इस फार्मूले में बताया गया है कि यदि शिक्षा विभाग के इस आदेश को माना जाए तो शिक्षकों को रात 2:00 बजे ही स्कूल जाने की तैयारी करनी होगी। सोशल मीडिया पर जो फार्मूला वायरल किया गया है उसे हम आपके सामने रख रहे हैं।

Watch Video

प्रातः कालीन सत्र में शिक्षकों का शेड्यूल (वायरल पोस्ट)

यदि विद्यालय प्रातः 6:00 बजे खुलता है और आपको विद्यालय 15 मिनट पहले आना होगा तो 6:00-0:15=05:45 AM

यदि आपका घर 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आप औसतन 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बाइक चलाते हैं तो 22.5=25 Mint.
05:45-0:25=05:20 AM

यदि आप तैयार होने में औसतन 15 मिनट (पुरुष) और 30 मिनट (महिला) समय लेते हैं तो
05:20-0:15=05:05 (M) AM
05:20-0:30=04:50 (F) AM

यदि आप स्नान करने में 15 मिनट (पुरुष) और 30 मिनट (महिला) लगाते हैं तो
05:05-0:15=04:50 (M) AM
04:50-0:30=04:20 (F) AM

यदि आप खाना बनाने में औसतन डेढ़ घंटा का समय लेते हैं क्योंकि विद्यालय 1:30 अपराह्न तक चलेगा और टिफिन साथ रखना होगा क्योंकि आप विद्यालय में खाना नहीं बना सकते हैं तो
04:50-01:30=03:20 (M) AM
04:20-01:30=02:50 (F) AM

यदि आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह नहीं है और वॉकिंग जॉगिंग इत्यादि में दैनिक रूप से औसतन 30 मिनट समय देते हैं तो
03:20-0:30=02:50 (M) AM
02:50-0:30=02:20 (F) AM

यदि आप नित्य क्रिया में दैनिक रूप से 15 मिनट समय लगाते हैं तो इस आधार पर औसतन आपको रात के 2 से 2:30 के बीच जागना होगा और तैयारी शुरू करनी होगी और आप शिक्षक से (रोबोटिक निशाचर) की श्रेणी में आ जाते हैं।

नोट : सोशल मीडिया पर वायरल इस फार्मूले का संकेत ये है कि नए आदेश के बाद शिक्षकों को रात 2 बजे उठकर स्कूल जाने की तैयारी करनी होगी।

इसे भी पढ़ें : केके पाठक के फैसले पर बवाल, 12 एमएलसी को चेतावनी, बंधक बनाकर कालिख पोतेंगे

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on