ED Raids : मठाधीशों का ‘राज’…दार गिरफ्तार? सब उगल गया श्री 420, ‘महकमे’ में मची खलबली

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

ED Raids से Bihar में हड़कंप मचा है। अब ईडी के हाथ एक खास केस के ‘राज’…दार की गिरेबान तक पहुंच गई है। खबर है कि ईडी ने उस तोते को उठा लिया है।

तोते में बसी है आकाओं की जान (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar में Enforcement Directorate का बड़ा एक्शन, गिरफ्तारी से खलबली

बिहार में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई चल रही है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस की तफ्तीश के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को इस गुर्गे की तलाश थी। इस गुर्गे की हलक में एक ‘महकमे’ के हर मठाधीश की करतूतों का कच्चा चिट्ठा छिपा है। खबर है कि ईडी ने उस गुर्गे को उठा लिया है। गुर्गे की गिरफ्तारी से एक बड़े ‘महकमे’ में खलबली मच गई है। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों का दावा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने जिस गुर्गे को उठाया है उसे पहले ही तीन सम्मन जारी किया जा चुका था। तीन सम्मन पर भी हाजिर नहीं होने के बाद ईडी ने उसे उसके ठिकाने से दबोच लिया। बड़ी बात यह है कि यह वही शख्स है जिसके पास एक खास ‘महकमे’ से जुड़े लोगों की खास जानकारियां मौजूद है। ऐसे में इसकी गिरफ्तारी से ‘महकमे’ में खलबली मच गई है।

Watch Video

मठाधीशों का ‘राज’…दार ‘Rश्री’ गिरफ्तार

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार मनी लांड्रिंग के एक केस की जांच के दौरान बड़े-बड़े सूरमाओं के शिकंजे में आने की उम्मीद है। सूरमाओं का हर कच्चा चिट्ठा इस गुर्गे के पास मौजूद है। इसी गुर्गे ने क्वेश्चनिंग के दौरान ईडी को एक खास ‘महकमे’ के मठाधीशों से जुड़ी अहम जानकारियां उपलब्ध कराई है। ईडी ने जिसे उठाया है हम उसे ‘महकमे’ के आका RS (श्री 420) नाम से पुकारते हैं। क्योंकि इस RS की हलक में कई ‘राज’ छिपे हैं। RS उर्फ श्री 420 को उठाए जाने की खबर से इस ‘महकमे’ के मठाधीशों की नींद उड़ी हुई है। सूत्रों ने बताया है कि RS उर्फ श्री 420 ने ईडी को मठाधीशों के मनी लांड्रिंग केस से जुड़ी अहम जानकारियां दे दी हैं। ऐसे में अब जल्द ही कई और बड़ी गिरफ्तारियां देखने को मिल सकती हैं।

श्री 420 की गिरफ्तारी के बाद अब आगे…

महकमे के मठाधीशों का कच्चा चिट्ठा हलक से निकाल चुके इस ‘राज’ दार…श्री 420 की गिरफ्तारी के बाद अब आगे क्या होगा? इसी सवाल पर मठाधीशों के गले सुख रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि श्री 420 की गिरफ्तारी के बाद मठाधीशों के कई ठिकानों पर जल्द ही छापेमारी हो सकती है। वैसे मनी लांड्रिंग के इस केस में ED के पास पहले से पर्याप्त सबूत भी मौजूद है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on