Bihar News में Jail के अंदर हो रहे खेल के मामले में जेल सुपरिटेंडेंट पर गंभीर आरोप लगे हैं। भागलपुर केंद्रीय कारा के सुपरिटेंडेंट पर उनके ही साथ काम करने वालों ने बड़े आरोप लगाए हैं।
Bhagalpur News : भागलपुर जेल सुपरिटेंडेंट पर गैंगस्टर से पैसे लेने का आरोप
भागलपुर केंद्रीय कारा के सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार झा पर गंभीर आरोप लगे हैं। सुपरिटेंडेंट पर कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक से गिफ्ट के रूप में 15 लाख की कार लेने के आरोप हैं। इसके अलावा हर महीने तीन लाख रुपए वसूलने के भी आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि कार और हर महीने 3 लाख के एवज में सुपरिटेंडेंट अपनी मौजूदगी में मुकेश पाठक को मुलाकातियों से मिलवाते हैं। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
Bhagalpur Jail : बिना वजह देते हैं गालियां, सस्पेंड करने की धमकी
यह शिकायत तीन डिप्टी सुपरिटेंडेंट समेत 36 कर्मियों ने डीएम नवल किशोर चौधरी से लेकर सीएम नीतीश कुमार से की है। कंप्लेन करने वालों में डिप्टी सुपरिटेंडेंट गौतम कुमार, ललित कुमार और अंकित राय समेत 36 कक्षपाल और अन्य कर्मी शामिल हैं। शिकायत में कहा गया है कि सुपरिटेंडेंट बिना वजह गालियां और सस्पेंड करने की धमकी देते हैं।
Bihar Jail : सीसीटीवी में दिख रहा मुकेश पाठक
जेल सुपरिटेंडेंट की केबिन में अपने लोगों से मिलते हुए अपराधी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें असिस्टेंट जेलर, सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट युसूफ रिजवान, विशेष केंद्रीय कारा के सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार झा, कुख्यात कैदी मुकेश पाठक दिख रहे हैं। सभी जेल सुपरिटेंडेंट के कमरे से बाहर निकलते हैं। इसके बाद मुकेश पाठक अपने मुलाकाती को गले लगाता है।
Bhagalpur Bihar : पटना में रखी गई है गैंगस्टर से ली गई कार
आरोप है कि ‘जेल सुपरिटेंडेंट ने जिस कार को गिफ्ट में लिया है, उसे अपने पटना वाले रिश्तेदार के आवास पर रखा है। कार का रजिस्ट्रेशन मुकेश पाठक के नाम पर है। वहीं इन आरोपों पर सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार झा ने मीडिया से कहा है कि तमाम आरोप निराधार हैं। कैदियों के साथ उठना, बैठना और रहना मेरे काम का हिस्सा है।