Bihar News : एक डीएसपी के खिलाफ शिकायत से शुरू हुआ विवाद अश्लील वीडियो कांड तक पहुंच गया। डीएसपी के बचाव में उनके समर्थकों ने एक फर्जी अश्लील वीडियो को विधायक के नाम पर वायरल किया गया। अब विधायक ने फर्जी वीडियो वायरल करने और हत्या की धमकी देने के मामले में SC ST थाने में केस दर्ज कराया है।
MLA Suryakant Paswan : CPI विधायक का फर्जी वीडियो वायरल, FIR दर्ज
बेगूसराय के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तमिलनाडु के एक बड़े पार्टी के नेता के वीडियो को बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान से जोड़कर वायरल करने वालों के खिलाफ बेगूसराय के एससी एसटी थाने में बीएनएस, आईटी एक्ट और एससी एसटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में विधायक सूर्यकांत पासवान ने बखरी के डीएसपी कुंदन कुमार (DSP Kundan Kumar) के दो समर्थकों गौतम सिंह राठौड़ और सनी सिंह के अलावा कहीं अज्ञात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। विधायक का आरोप है कि वीडियो वायरल करने वालों ने उन्हें हत्या की धमकी भी थी।
Begusarai News : डीएसपी कुंदन कुमार के समर्थकों पर आरोप, डीजीपी से शिकायत पर बढ़ा विवाद
बेगूसराय के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने बखरी के डीएसपी कुंदन कुमार के खिलाफ डीजीपी से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि डीएसपी का शराब माफिया से सांठगांठ है। डीजीपी को दिए शिकायत में विधायक ने डीएसपी के खास गौतम सिंह राठौड़ द्वारा लोगों को फर्जी केस में फंसाकर अवैध पैसा वसूली का आरोप लगाया था। इस शिकायत के बाद भाजपा नेता और जिला परिषद सदस्य अमित देव ने भी डीएसपी कुंदन कुमार पर एक लाख रुपए नहीं देने पर प्रताड़ित करने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसी बीच डीएसपी कुंदन कुमार के करीबियों पर विधायक का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगा। एक अश्लील वीडियो को विधायक का बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। अब इस मामले में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।
Bakhri Begusarai : जातिसूचक गाली देने और हत्या की धमकी देने का आरोप
विधायक सूर्यकांत पासवान ने बेगूसराय के SC ST थाने में कई संगीन धाराओं में एक केस दर्ज कराया है। FIR में विधायक ने आरोप लगाया है कि गौतम सिंह राठौड़ द्वारा उनकी प्रतिष्ठा का हनन करने के लिए फर्जी वीडियो को वायरल किया गया। उसी वीडियो को सनी कुमार सिंह द्वारा भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से वायरल किया गया। इसी बीच बुधवार को बखरी बाजार के अंबेडकर चौक पर जब विधायक की मुलाकात गौतम सिंह राठौर से हुई तो विधायक ने पूछा कि उनका फर्जी वीडियो बनाकर फेसबुक पर उनकी छवि क्यों धूमिल कर रहे हो। यह सुनते ही गौतम सिंह राठौड़ ने विधायक को जाति सूचक शब्दों से गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने आरोप लगाया है कि इस कांड में नामजद दोनों आरोपियों गौतम सिंह और सनी सिंह द्वारा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी गई। बेगूसराय के एससी एसटी थाने में बीएनएस की अलग-अलग धाराओं, एससी एसटी एक्ट और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर दिया गया है।