Bihar News : दुकानदार ने उधार देने से इनकार किया तो सनकी बदमाशों ने धारदार हथियार से उसके सिर और गर्दन पर कई बार हमला किया। फिर उसे कुएं में फेंक दिया और फरार हो गए।
Bihar Crime : उधार नहीं देने पर दुकानदार के हत्या की कोशिश, कुएं में फेंका
बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एक चाऊमीन दुकानदार ने उधार देने से इनकार किया तो उसके साथ ऐसा सुलूक किया गया कि आपकी रूप कांप उठेगी। धारदार हथियार कत्ता से उसके सिर और गर्दन पर कई वार किए गए। फिर उसे पास के कुएं में फेंक दिया गया इसके बाद अपराधी फरार हो गए। जब घर का बेटा घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। रात के अंधेरे में चीखते परिजनों की आवाज अचानक कुएं में पड़े उस युवक तक पहुंची तो वह दर्द से कराह उठा। लोगों ने देखा कि वह कुएं में पड़ा है। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेगूसराय में हुई बड़ी वारदात ने एक बार फिर अपराधियों के बुलंद हौसले का परिचय दिया है।
Begusarai News : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
यह घटना मंझौल थाना क्षेत्र के गढ़खौली गांव की है। बताया जाता है कि दशरथ पासवान का 19 वर्षीया पुत्र पांडव कुमार गांव में ठेला पर चाऊमीन बेचने का काम करता है। कल रात भी वह चाऊमीन बेचने गांव गया था, लेकिन रात 8 बजे तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान दशरथ पासवान अपने सहयोगी के साथ सभी जगह बेटे की खोज कर रहा था और गढ़खौली गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे उसका ठेला दिखा। इसके बाद वह अपने पुत्र को आवाज लगने लगा। इसी दौरान जंगल के बीच एक कुएं से घायल की आवाज आई। जिसके बाद गांव वाले वहां पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सीढ़ी और रस्सी के सहारे घायल पांडव को बाहर निकाल कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bihar Crime News : कुएं में मिला धारदार हथियार, गांव के ही हैं अपराधी
घायल के पिता दशरथ पासवान ने बताया कि उनका बेटा गांव में ही चाउमीन बेचता है। गांव के ही दो-तीन बदमाश उससे उधार में चाउमीन मांगा था। उधार नहीं दिया तो उसे पीछे से सिर और गले पर कई बार काट कर जख्मी कर दिया और उसे कुएं में फेंक दिया। जिस हथियार से पांडव पर हमला किया गया वह कत्ता भी कुआं में पेड़ पर लटका हुआ मिला है। पांडव के गला और सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस घायल के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।