Bihar News : बेख़ौफ़ अपराधियों का खूनी खेल, पुलिस ने रोका तो बरसाईं गोलियां, पुलिसकर्मी को गोली मार हो गए फरार

रिपब्लिकन न्यूज, सहरसा

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चेकिंग के दौरान रोकने पर अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस पर गोलियां बरसाईं हैं।

Bihar Police : सहरसा में पुलिस पर गोलीबारी, भाग निकले अपराधी

बिहार में अपराधियों पर लगाम कसने की मुहिम सहरसा में दम तोड़ चुकी है। बेखौफ अपराधी खुलेआम खूनी खेल खेलते नजर आ रहे हैं। हालात यह है कि आम जनों की सुरक्षा में लगी पुलिस ही अपराधियों की गोली का शिकार हो रही है। सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस तब देखने को मिला जब पुलिस की गश्त टीम पर ही फायरिंग कर दी गई। गोलीबारी कर हमलावर फरार हो गए। इस दौरान थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस गोलीबारी में चौकीदार राजेंद्र पासवान को गोली लगी है।

Saharsa News : चेकिंग के दौरान रोकते ही गोलीबारी

बसनही थाना पुलिस चेकिंग में लगी थी। तभी बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन बेखौफ अपराधियों ने पुलिस टीम पर सीधा हमला कर दिया और गोलियां बरसाते हुए मक्का के खेत में भाग निकले। इस हमले में चौकीदार राजेंद्र पासवान को गोली लगी है। हालात गंभीर होते देख डीएसपी सदर उन्हें अपनी सुरक्षा में लेकर सहरसा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी हिमांशु और एसडीपीओ आलोक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

IPS Himanshu : सहरसा में पुलिस के दावों की खुली पोल

पुलिस ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। वहीं वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से सहरसा में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के तमाम दावों के बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं?

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on