Bihar News में बड़ी खबर Muzaffarpur से आ रही है। यहां सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।
Muzaffarpur में Helicopter Crash
बिहार में हेलीकॉप्टर क्रैश की बड़ी घटना हुई है। बाढ़ग्रस्त इलाके में राहत सामग्री लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। यह हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना का है। हेलीकॉप्टर क्रैश की यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है। हादसे में घायल सेना के चार जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायु सेना ने इसे प्रिकॉशनरी लैंडिंग बताया है।
सीतामढ़ी जा रहा था हेलीकॉप्टर
हेलीकॉप्टर क्रैश की यह घटना मुजफ्फरपुर में हुई है। बताया जा रहा है कि सेना का यह हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर के औराई में बाढ़ग्रस्त इलाके में क्रैश हुआ है। बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री लेकर यह हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जा रहा था। लेकिन मुजफ्फरपुर के औराई के समीप बाढ़ग्रस्त इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
सभी जवान सुरक्षित, चल रहा इलाज : डीएम
चश्मदीदों का कहना है कि अचानक हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। डीएम सुब्रत सेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस क्रैश में सेना के चार जवान जख्मी हुए हैं। हालांकि एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया है। सेना के जवानों को चोटें आई हैं। सभी का इलाज चल रहा है।