Bihar News : कांग्रेस में जाकर भी निर्दलीय उतरे और जीते सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हृदय परिवर्तन की खबर आ रही है। उन्होंने दो महीने पहले जिनकी शान में कसीदे गढ़े, उन्हें अब भू-माफिया और उचक्कों का संरक्षक बता दिया है।
Prashant Kishor को लेकर पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात
दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपनी पार्टी के विलय की घोषणा करने के बावजूद निर्दलीय उतरे और लोकसभा चुनाव जीते राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu) का मन बदलता रहता है। एक बार फिर उनका हृदय परिवर्तन हुआ है। दो महीने पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को पढ़ा-लिखा और महात्वाकांक्षी इंसान बताया था। कहा था कि “वह राजनीति में आकर विधानसभा उप चुनाव में चार सीटों पर लड़ें।” लेकिन, अब जब उन्होंने दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर जन सुराज पार्टी की स्थापना का एलान करने के साथ ही चारों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की तो पप्पू यादव ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि “उनके मंच पर भू-माफिया और उचक्के नजर आ रहे थे।” पप्पू यादव का यह बयान उस दिन आया है, जब बृज बिहारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla) को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इस केस में पप्पू यादव भी आरोपी थे और 2013 में बरी हो गए थे।