Bihar News : बेशर्मी…गलत शॉर्ट खेलने पर भड़के एडीएम, खिलाड़ी को दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

रिपब्लिकन न्यूज, मधेपुरा

by Jyoti
1 comment

Bihar News में Nitish Kumar सरकार के एक ADM का वीडियो चर्चा में है। गलत शॉर्ट खेलने से नाराज एडीएम ने हनक दिखाते हुए एक खिलाड़ी को पीट दिया है।

एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ की मारपीट (फोटो : RepublicanNews.in)

Madhepura Bihar : कुर्सी की ऐसी हनक, खिलाड़ियों को खदेड़कर पीटा

यह कुर्सी की हनक है। ऐसी हनक जिसके आगे आम आदमी तो बेचारा ही है। बिहार सरकार के इस एडीएम को ही देख लीजिए। बैडमिंटन खेलने के दौरान खिलाड़ी ने गलत शॉट क्या खेल दिया, एडीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने बैडमिंटन से खिलाड़ी पर हमला कर दिया। उसकी पिटाई कर दी। उसे दौड़ा कर मारा। यह सब कैमरे में कैद हो चुका है। लेकिन एडीएम कह रहे हैं कि उनके ऊपर लगे आरोप गलत हैं। अफसर के हनक की यह खबर बिहार के मधेपुरा जिले से सामने आई है। मधेपुरा के एडीएम (विभागीय जांच) पर खिलाड़ियों से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Watch Video

Madhepura News : बचाने आए दूसरे खिलाड़ी को भी मारा, कैमरे में कैद हुई कारस्तानी

यह मामला शनिवार की देर शाम का है। शहर के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम स्थित बैंडमिंटन कोर्ट में कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां कुछ लोगों के साथ पहुंच गए और खिलाड़ियों पर अपने साथ बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया। काफी देर से प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे। जिसके खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया। लेकिन दबाव बनाए जाने के कारण खिलाड़ी मैच खेलने लगे। इसी दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेल देने से एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा आग-बबूला हो गए। खदेड़ कर उसे बैंडमिंटन की रैकेट से फेंक कर मारने की कोशिश की। उसे बचाने गए दूसरे लड़के की भी रैकेट से पिटाई कर दी और उसका बैडमिंटन रैकेट तोड़ दिया। दूसरे खिलाड़ी को सिर में चोट लगी है। साथ ही गले और हाथ भी जख्मी हो गए। एडीएम ने उस खिलाड़ी की बैंडमिंटन रैकेट तक तोड़ डाला और आगे से कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी भी दी। लेकिन शायद उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि उनके इस कारनामे का पूरा वीडियो वहां रखे एक मोबाइल फोन में कैद हो गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम ने खुद को बताया निर्दोष

Madhepura ADM : डीएम से कार्रवाई की मांग, एडीएम की दलील

पीड़ित खिलाड़ी एडीएम के इस कृत्य से काफी डरे सहमे हुए हैं। खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी से इंसाफ की मांग की है। इस बाबत एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने कहा कि वीडियो फुटेज गलत है। बैडमिंटन खेलने के दौरान हल्की-फुल्की भागदौड़ हुई थी। जिसमें बैडमिंटन का रैकेट टूट गया। बच्चों को नया बैडमिंटन रैकेट खरीद कर दे दिया गया है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on