Bihar School News : स्कूलों में जांच करेगी अफसरों की टीम, ACS ने डीएम को भेजा आदेश, अब बचना होगा मुश्किल

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar School News में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के एक आदेश की चर्चा है। एसीएस ने सभी डीएम को स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए आदेश जारी किया है।

स्कूलों की मॉनिटरिंग का आदेश (फोटो : RepublicanNews.in)

ACS Dr S Siddhartha ने सभी DM को जारी किया आदेश

बिहार के सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए अफसर को अब हंटर चलाना है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए एक आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश सूबे के सभी जिलों के जिलाधिकारी को जारी किया गया है। इस आदेश के तहत स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई से लेकर बच्चों की उपस्थिति और हर समस्या की मॉनिटरिंग की जाएगी। मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला स्तर के अधिकारियों को दी गई है।

DDC, DEO व DPO करेंगे जांच, 15 स्कूल की जिम्मेदारी

बुधवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने जिला अधिकारियों को एक पत्र जारी कर स्कूलों की मॉनिटरिंग का आदेश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए एक टीम बनाई जाएगी। यह टीम नियमित तौर पर सभी स्कूलों की जांच करेगी। वहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। स्कूलों के मॉनिटरिंग के जिम्मेदारी जिला स्तर के अधिकारियों को दी जाएगी। इन अधिकारियों में डीडीसी, डीईओ और डीपीओ शामिल होंगे। बड़ी बात यह है कि स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए हर अधिकारी को तीन-तीन महीने का टास्क दिया जाएगा। एक अधिकारी की जिम्मे 15 स्कूल होंगे। सप्ताह में कम से कम एक दिन स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा यदि मॉनिटरिंग के दौरान कोई भी कमी पाई जाएगी तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

Watch Video

निरीक्षण में किस बात की होगी जांच

शिक्षा विभाग इस आदेश की खास बात यह है कि निरीक्षण के बाद अधिकारी अपनी रिपोर्ट ई शिक्षा कोष पर अपलोड करेंगे। जांच करने वाली टीम हर 3 महीने में बदली जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई की स्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर ब्लैक बोर्ड, पानी की व्यवस्था, बेंच-डेस्क, किचन, टॉयलेट समेत हर चीज की जांच की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on