Bihar News : पुलिस की गुंडागर्दी पर जमकर बवाल, रोड़ेबाजी व आगजनी, कई गाड़ियां क्षतिग्रत

रिपब्लिकन न्यूज, मधुबनी

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : पुलिस की गुंडागर्दी पर बवाल हो गया है। युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया।

पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त (फोटो : RepublicanNews.in)

Bihar Police का गुंडातंत्र, युवक की पिटाई

बिहार पुलिस की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है। एक युवक को डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मी ने बेरहमी से पीटा है। पुलिस की पिटाई से युवक जख्मी हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए हैं। ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। आलम यह है कि भीड़ को शांत कराने में अफसरों के पसीने छूट गए हैं। यह घटना मधुबनी से सामने आई है।

Madhubani में Police की गुंडागर्दी पर उपद्रव

मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसैठ लोहा पुल के समीप यह घटना हुई पर है । साहरघाट थाना में कार्यरत डायल 112 पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक चंद्र भूषण पांडे ने वर्दी का धौंस दिखाते हुए गाय चराने जा रहे एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि पुलिस गाड़ी की आवाज पर उसकी गाय भड़क कर पुलिस की गाड़ी के आगे चली गई। पुलिसकर्मी ने युवक को इस कदर पीटा कि उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

Watch Video

रोड़ेबाजी व आगजनी : पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त

इस घटना का बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक बसैठ में जगह-जगह सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान रोड़ेबाजी भी हुई है। पुलिस की चार गाडियां रोड़ेबाजी में क्षतिग्रस्त हुई हैं। रोड़ेबाजी में पुलिस गाड़ी का एक चालक भी मामूली रूप से जख्मी हुआ है। हालत को नियंत्रित करने के लिए बेनीपट्टी सहित अनुमंडल के कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में बेनीपट्टी के डीएसपी निशिकांत भारती ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया। आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on