Bihar News : युवक को मौत तक पीटते रहे, फिर मारी गोली, 36 घंटे में चार की हत्या

रिपब्लिकन न्यूज, बेगूसराय

by Jyoti
0 comments

Bihar News में बेखौफ अपराधियों के तांडव की ऐसी कहानी जिसे सुनकर आप हैरान-परेशान हो जाएंगे। एक युवक को मौत तक पीटा गया। आखिर में गोली मार दी गई।

breaking news bihar news
बिहार से इस समय यह बड़ी खबर सामने आ रही है। फोटो- RepublicanNews.in

Begusarai News : मरने तक पीटते रहे, फिर मार दी गोली

बेखौफ अपराधियों ने खाकी के खौफ को कुचलते हुए एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। क्राइम हब बन चुके बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से पीटा। फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। शव को गंडक नदी किनारे बगीचे में छोड़ दिया। दिल दहलाने वाली यह वारदात मंझौल थाना क्षेत्र के शिवरी सोझी घाट की है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हुई है।

Watch Video

Begusarai Today : खून से सना डंडा, पिस्टल व कारतूस बरामद

शव के पास एक देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद मिला है। आशंका जताई जा रही है कि बेरहमी से पिटाई करने के बाद युवक के सिर पर भारी चीज से वार किया गया है। फिर उसे गोली मारी गई है। घटनास्थल पर खून के काफी निशान हैं। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार के साथ खून से सना एक एक डंडा भी बरामद किया है।

Watch Video

थर्रा उठा बेगूसराय, युवक को गोलियों से भूना, महिला की पीट-पीट कर हत्या

Begusarai Police : 36 घंटे में चार की हत्या, एक महिला को मारी पांच गोली

बेगूसराय में 36 घंटे में चार लोगों की हत्या हुई है। इसके अलावा एक महिला को पांच गोली मारी गई थी। एसपी मनीष ने बताया कि युवक की हत्या की गई है। घटनास्थल से पिस्तौल कारतूस बरामद किया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on