Bihar News में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर में विस्फोट कर पूरे परिवार को उड़ाने की साजिश रची गई थी।
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में बम विस्फोट
बिहार में यह हैरान करने वाली वारदात है। एक घर में धमाका हुआ है। ब्लास्ट कर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी। हालांकि हमलावर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। मौका-ए-वारदात से पुलिस ने बम बनाने वाले पदार्थ और बिजली के वायर बरामद किए हैं। यह सनसनीखेज घटना मुजफ्फरपुर जिले में हुई है। इस घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं है। विस्फोट की यह घटना बुधवार की देर रात हुई है।
Muzaffarpur Bihar : विस्फोट की वारदात से हड़कंप
मुजफ्फरपुर जिले में एक घर में ब्लास्ट होने से पूरे इलाके में फैली हुई है। घटना जिले के पारु थाना क्षेत्र के बाड़ा दाऊद गांव में हुई है। ग्रामीण अंजनी कुमार सिंह के घर में अज्ञात लोगों ने बम को लगा कर गैस सिलिंडर खोल दिया। उसके घर में आग लग गई। घटना देर रात को करीब 2:30 से 3 बजे के बीच की है।
Muzaffarpur Police : सिलेंडर को ब्लास्ट करने की थी साजिश
मौके पर पहुंची हुई पारु थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित ने बताया कि हमारे पूरे परिवार की हत्या करने की एक बड़ी साजिश रची गई थी। इसमें आरोपियों के द्वारा घर में बम लगाया गया था। लेकिन हमलोग बच गए हैं। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र के एक गांव बड़ा दाउद में घटना की जानकारी मिली है। इस घटना के पीछे आपसी विवाद होने की बात हो सकती है। घटना के कारण की जांच की जा रही है। मौके से कुछ बिजली के वायर मिले हैं। जिससे घर के रसोई में घरेलू गैस सिलेंडर को कनेक्ट किया गया था।
क्या थी प्लानिंग, ऐसे समझिए पूरी साजिश
सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात के पीछे एक बड़ी साजिश रची गई थी। आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट में अगर सिलेंडर ब्लास्ट होता तो परिवार के कई सदस्य मारे जाते। तब पुलिस की जांच में यह सामने आता कि सिलेंडर में आग लगने के कारण धमाका हुआ और लोग मारे गए। जबकि यह धमाका कराया जा रहा था। मतलब साफ है कि इस साजिश को रचने वाले ने लंबी प्लानिंग की थी। हालांकि सिलेंडर ब्लास्ट नहीं होने के कारण हत्याकांड की यह बड़ी साजिश नाकाम रही।