Bihar News : बेगूसराय में हुई एक शर्मनाक वारदात ने हर किसी को दंग कर दिया है। दरिंदों ने एक 80 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।
Begusarai में शर्मनाक वारदात
बेगूसराय शर्मसार हो गया है। आपराधिक वारदातों के लिए चर्चा में रहने वाला बेगूसराय इस बार एक घिनौनी वारदात से हिल गया है। एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह घटना बेगूसराय के बखरी थाना इलाके में हुई है। गांव में भोजन मांग कर अपना जीवन यापन करने वाली महिला के साथ अपराधियों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। मामले की सूचना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
मंगलवार की देर रात झोपड़ी में वारदात
दिल दहलाने वाली यह घटना मंगलवार की देर रात हुई है। बखरी थाना इलाके के करकौली गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित एक झोपड़ी में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले का खुलासा बुधवार की सुबह हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार अज्ञात लोगों के द्वारा मंगलवार की देर रात वृद्ध महिला के झोपड़ी में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला झोपड़ी में अकेले रहती है। वह गांव वालों से खाना मांग कर अपना जीवन यापन करती है।
एसपी ने स्पेशल टीम बनाई, FSL को बुलाया गया
पुलिस ने पीड़ित महिला को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा है। बेगूसराय एसपी मनीष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की है। FSL की टीम को भी मौका-ए-वारदात पर बुलाया गया है। घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है।