Bihar Police के 13 IPS अधिकारी Mid Career Training Programe (MCTP) में शामिल होगें। यह ट्रेनिंग हैदराबाद में होनी है।
13 IPS जाएंगे हैदराबाद (फोटो : RepublicanNews.in)
IPS Officer Bihar : 13 आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे हैदराबाद
बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के 13 अधिकारी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद जा रहे हैं। Mid Career Training Programe (MCTP), Phase-III में प्रशिक्षण के लिए इन 13 आईपीएस अधिकारियों को मनोनीत किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के 2012 से 2016 बैच के पुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 13 पदाधिकारियों को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (NPA Hyderabad) जाना है। यह ट्रेनिंग 2 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तक आयोजित है। Mid Career Training Programe (MCTP), Phase-III प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 13 आईपीएस अधिकारियों को मनोनीत किया गया है।