Bihar Police : विशाल शर्मा, गौरव मंगला, योगेंद्र कुमार समेत 13 IPS होंगे MCTP में शामिल, जा रहे हैं हैदराबाद

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar Police के 13 IPS अधिकारी Mid Career Training Programe (MCTP) में शामिल होगें। यह ट्रेनिंग हैदराबाद में होनी है।

13 IPS जाएंगे हैदराबाद (फोटो : RepublicanNews.in)

IPS Officer Bihar : 13 आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे हैदराबाद

बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के 13 अधिकारी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद जा रहे हैं। Mid Career Training Programe (MCTP), Phase-III में प्रशिक्षण के लिए इन 13 आईपीएस अधिकारियों को मनोनीत किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के 2012 से 2016 बैच के पुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 13 पदाधिकारियों को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (NPA Hyderabad) जाना है। यह ट्रेनिंग 2 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तक आयोजित है। Mid Career Training Programe (MCTP), Phase-III प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 13 आईपीएस अधिकारियों को मनोनीत किया गया है।

Watch Video

ये 13 IPS जाएंगे हैदराबाद

  1. रवि रंजन कुमार, भा०पु० से० (BH:2012)
    पुलिस अधीक्षक (डी०), अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना
  2. इनामुलहक मेंगनू, भा०पु०से० (BH:2012)
    समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, बिहार, पटना
  3. रमा शंकर राय, भा०पु०से० (BH:2012)
    समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-06, मुजफ्फरपुर
  4. विशाल शर्मा, भा०पु० से० (BH:2013)
    सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण), बिहार, पटना
  5. उपेन्द्र नाथ वर्मा, भा०पु० से० (BH:2013)
    समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-10, पटना
  6. गौरव मंगला, भा०पु० से० (BH:2013)
    सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल, बिहार, पटना
  7. डी० अमरकेश, भा०पु० से० (BH:2013)
    पुलिस अधीक्षक, साइबर प्रशिक्षण पोर्टल एवं समन्वय, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना
  8. बीणा कुमारी, भा०पु० से० (BH:2013)
    सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर
  9. पंकज कुमार, भा०पु० से० (BH:2013)
    पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार, पटना
  10. योगेन्द्र कुमार, भा०पु० से० (BH:2014)
    समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-05, पटना
  11. विनय तिवारी, भा०पु०से० (BH:2015)
    पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर
  12. हृदय कांत, भा०पु० से० (BH:2015)
    समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-01, पटना
  13. अनंत कुमार राय, भा०पु० से० (BH:2016)
    समादेष्टा, बि०वि०स०पु०-16, पटना

पटना SSP की कुर्सी के लिए तीन IPS में जंग, अवकाश, आशीष या आनंद?

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on