Bihar Politics में विवाद Samastipur की MP Shambhavi Choudhary से जुड़ी एक तस्वीर पर हो रही है। सवाल उठ रहा है कि उनके पति Saayan Kunal कहां के सांसद हैं?
सवाल : किस लोकसभा के सदस्य हैं सायन कुणाल?
समस्तीपुर की संसद शांभवी चौधरी विवादों में घिर गईं हैं। यह विवाद पद के दुरुपयोग को लेकर हो रहा है। विवाद की वजह है कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानी सीआईआई के कार्यक्रम से सामने आई तस्वीरें। सवाल उठ रहा है की शांभवी चौधरी तो समस्तीपुर से सांसद हैं। लेकिन उनके पति सायन कुणाल आखिर किस लोकसभा क्षेत्र के मेंबर हैं? सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की बिहार इकाई और 18वीं लोकसभा के बिहार के सभी सांसदों के संवाद कार्यक्रम में सायन कुणाल क्या कर रहे थे? कार्यक्रम में मौजूद शांभवी चौधरी और सायन कुणाल की तस्वीर वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं। इतना ही नहीं, खुद सायन कुणाल ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि वह सीआईआई के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। लिहाजा सवाल उठना तो लाजमी है कि सायन कुणाल इस कार्यक्रम में आखिर किस हैसियत से शामिल हुए?
CII में सांसदों का संवाद, Shambhavi Choudhary के बगल में Saayan Kunal
दरअसल, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के द्वारा दिल्ली में बुधवार को बिहार के सांसदों का संवाद कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद से लेकर संजय जयसवाल, विवेक ठाकुर, शांभवी चौधरी समेत अन्य सांसद भी शामिल हुआ। कार्यक्रम की तस्वीर में समस्तीपुर से लोजपा रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी के ठीक बगल में उनके पति सायन कुणाल बैठे हुए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान शांभवी चौधरी ने समस्तीपुर में उद्योग को बढ़ावा देने पर अपनी बातें भी रखी। लेकिन विवाद की वजह सांसद शांभवी चौधरी के बगल में मौजूद उनके पति सायन कुणाल का होना है। सवाल उठ रहा है कि सायन कुणाल आखिर सांसदों के इस संवाद कार्यक्रम में किस हैसियत से शामिल हुए? क्या एक सांसद का पति होने के नाते लोकसभा सदस्यों के संवाद कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने की अनुमति दी गई? या फिर सायन कुणाल के लिए प्रोटोकॉल का कोई रिवाज नहीं है?
IPS Kishore Kunal के बेटे व मंत्री Ashok Chaudhary के दामाद हैं Saayan Kunal
सायन कुणाल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने की CII द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। सवाल उनके कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भी नहीं उठा रहे। बल्कि सवाल यह उठ रहा है कि सांसद के ठीक बगल में सांसद के पति को कुर्सी आखिर किस प्रोटोकॉल के तहत दी गई? सायन कुणाल बिहार के चर्चित आईपीएस रहे आचार्य किशोर कुणाल के बेटे हैं। जबकि शांभवी चौधरी बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं। लोजपा रामविलास के सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शांभवी चौधरी को समस्तीपुर से लोकसभा का टिकट दिया था और वह चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं। वैसे तो सायन कुणाल अक्सर पत्नी शांभवी चौधरी के साथ नजर आते हैं। लेकिन ऐसी बैठकों में सायन कुणाल के शामिल होने पर सवाल तो उठता है।