Bharat Bandh : पुलिस ने आईएएस अधिकारी को ही पीट दिया, बंद समर्थकों के साथ एसडीएम की भी पिटाई, वीडियो वायरल

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
1 comment

Bharat Bandh के दौरान Patna में बड़ा कांड हो गया। बंद समर्थकों को खदेड़ने के दौरान एक आईएएस अफसर की ही पिटाई हो गई है।

आईएएस श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को लाठी से पीट दिया (फोटो : RepublicanNews.in)

Patna के SDM पर लाठीचार्ज, वीडियो वायरल

भीड़ अनियंत्रित थी। पुलिस पर बंद समर्थकों को खदेड़ने का प्रेशर था। पटना की सड़कों को खाली करने की चुनौती थी। पुलिस ने बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और इसी लाठीचार्ज के बीच एक आईएएस अधिकारी की पिटाई हो गई। इस अधिकारी को मारने वाले बंद समर्थक नहीं, बल्कि खुद पुलिस ही है। यह मामला राजधानी पटना का है। बुधवार की दोपहर पटना के डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज के दौरान एक आईएएस अधिकारी पर भी लाठीचार्ज कर दिया गया। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एसडीएम को पीछे से मारी गई लाठी
Watch Video

IAS Shrikant Kundlik Khandekar को Police ने पीटा

दरअसल, पटना सदर के एसडीएम आईएएस श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर भारत बंद के दौरान पटना में लॉ एंड ऑर्डर को संभालने में जुटे थे। डाकबंगला चौराहे पर भारत बंद के समर्थन में भीड़ बढ़ती जा रही थी। पहले भीड़ पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। फिर लाठीचार्ज के आदेश दिए गए। पुलिस लाठी चार्ज करते हुए आगे बढ़ रही थी। तभी पुलिस के एक जवान ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर को लाठी से पीट दिया। हालांकि जैसे ही उनके ऊपर लाठी चलाई गई, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मी को पकड़ लिया। अब चूंकि यह मामला एक आईएएस अधिकारी पर लाठीचार्ज से जुड़ा है, ऐसे में इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Watch Video

भारत बंद क्यों है ?

भारत बंद की प्रमुख वजह की बात करें, तो हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी में क्रीमिलेयर वर्ग को आरक्षण देने का फैसला किया गया है। कोर्ट की ओर से कहा गया है कि जिन लोगों को इस श्रेणी में आवश्यकता है, उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए। इस पर विपक्षी पार्टियों ने इसे इंदिरा साहनी मामले में नौ सदस्यी पीठ द्वारा आरक्षण पर दिए गए निर्णय के खिलाफ बताया गया है, जिससे आरक्षण का नींव पड़ी थी। ऐसे में आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति की ओर से देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया है। 

आईएएस श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर लाठी लगते ही हो गए हैरान

You may also like

1 comment

Bharat Bandh : आज पूरा भारत बंद क्यों है? इस सवाल का जवाब भीड़ को नहीं मालूम; जानिए, असल बात August 21, 2024 - 4:07 pm

[…] मिलना इसी भीड़ में मुश्किल नजर आया। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक, […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on