India News : केजरीवाल के इस्तीफे की असल वजह आ गई सामने, एक फैसले ने कर दिया मजबूर

रिपब्लिकन न्यूज, सेंट्रल डेस्क

by Republican Desk
0 comments

India News में Delhi के CM Arvind Kejriwal सुर्खियों में हैं। सीएम पद से इस्तीफा देने की बात कर उन्होंने सबको चौंका दिया है।

वह शर्त जिसने केजरीवाल को कर दिया मजबूर

CM Arvind Kejriwal ने इस्तीफे का किया ऐलान

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवााल ने रव‍िवार को यह ऐलान क‍िया कि मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा…। इस ऐलान के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर लंबे समय तक जेल में रहकर इस्तीफा नहीं देने वाले केजरीवाल ने अचानक स्थिति का ऐलान क्यों किया? यह ऐलान उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट से द‍िल्‍ली शराब घोटाला मामले में जमानत म‍िलने के बाद क‍िया है। आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान क‍िया है। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि आख‍िर ऐसा क्‍या हुआ जो उन्‍होंने इतना बड़ा फैसला ल‍िया है? अरव‍िंद केजरीवाल जेल में रहते हुए 177 द‍िनों तक द‍िल्‍ली के सीएम रहे। फ‍िर जेल से बाहर आते ही उन्‍होंने यह फैसला क्यों लिया।

Supreme Court ने कई शर्तों के साथ दी जमानत

अरविंद केजरीवाल के जेल से निकलने के बाद इस्तीफे के फैसले को लेकर कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं। इनमें सबसे अहम कारण सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला है जिसमें जमानत के साथ कई शर्ते लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को द‍िल्‍ली शराब घोटाले मामले में उन्हें जमानत दी थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइंया की पीठ ने उन्हें सर्शत जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के साथ कुछ शर्तों को पालन करने का आदेश दिया। उन्हें मामले की मेरिट पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करने का आदेश भी दिया है।

Watch Video

Court का वह शर्त जिसने केजरीवाल को कर दिया मजबूर

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा वो सरकारी फाइलों पर तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे जब तक कि दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी प्राप्त करने के लिए ऐसा करना आवश्यक न हो। इन शर्तों के कारण केजरीवाल को कई फैसले लेने में दिक्कत आएगी। लिहाजा उनके लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा था।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on