Bihar News : जनसुराज वाले Prashant Kishor अपनी ही बुलाई भीड़ में दबे, सीना पकड़ तड़पते हुए भी गाड़ी से निकलने में परेशानी

रिपब्लिकन न्यूज़, आरा

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर के लिए शुक्रवार का दिन बहुत बुरा रहा। अपनी ही बुलाई भीड़ में वह अपनी ही गाड़ी के गेट से ऐसे दब गए कि सीने में दर्द शुरू हो गया। सीना पकड़ तड़पते हुए भी निकले तो इसी जाम में परेशान भी हुए।

आरा में सभास्थल पर पहुंचने के बाद दर्द से बेचैन हो उठे प्रशांत किशोर को मंच तक आने के बाद भी वापस पटना लौटना पड़ा। RepublicanNews.in

Prashant Kishor : आरा की सभा रद्द, पटना ले जाए जा रहे प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के संरक्षक प्रशांत किशोर शुक्रवार को अपनी ही बुलाई भीड़ में दबकर इस तरह बेचैन हो उठे कि समर्थक उन्हें आरा से लेकर पटना निकल गए। भीड़ में वह अपनी ही गाड़ी के दरवाजे से दब गए। पसलियों के निचले हिस्से में तेज दबाव के बाद उनके सीने में भी दर्द होने लगा और सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। इसके बाद उनकी टीम उन्हें सभा स्थल तक ले भी गई, लेकिन उनकी बेचैनी नहीं घटी। इसके बाद उन्हें पटना के लिए गाड़ी से ले जाया जाने लगा तो उनकी ही बुलाई भीड़ के कारण निकलने में परेशानी होती रही।

Bihar News : पटना ले जा रहे प्रशांत किशोर को, दर्द के साथ सांस खींचने में परेशानी

गाड़ी के गेट से दबाव पड़ने के कारण पसलियां टूटी हैं या नहीं, इसकी जांच के साथ सांस लेने में परेशानी की जांच भी कराई जाएगी। कॉल पर डॉक्टरों ने एक्सरे और श्वसन तंत्र से जुड़े HRCT Test के लिए कहा है। उनकी टीम उन्हें उसी गाड़ी से लेकर पटना रवाना हुई। आरा में प्रशांत किशोर की सभा स्थगित करने की सूचना से समर्थक निराश हुए, लेकिन इससे ज्यादा इस बात से चिंता थी कि प्रशांत किशोर की तबीयत कैसी है?

Prashant Kishor Health : प्रशांत किशोर को क्या हुआ? जानना चाह रहे लोग

प्रशांत किशोर का प्राथमिक इलाज करने वाले डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि प्रशांत किशोर के सीने में अचानक दर्द होने लगा। साथ रहे लोगों ने बताया कि कार के दरवाजे से चोट के बाद यह स्थिति हुई। सीटी स्कैन कराया गया है और दर्द का इंजेक्शन देकर बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है। जनसुराज के भोजपुर जिलाध्यक्ष अभय सिंह के अनुसार सीने में दर्द होने के कारण प्रशांत किशोर की आरा में प्रस्तावित सभा स्थगित करनी पड़ी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है। आरा में जनसभा उनकी हालत ठीक होने के बाद फिर आयोजित की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment