Bihar News : राजभवन बिहार में कुछ हुआ क्या? गवर्नर के पास रहे दो IAS पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठाए गए, दो नए नियुक्त

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की, जिसके अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की पोस्टिंग दी गई, जबकि दो को पदस्थापना की प्रतीक्षा में रख लिया गया। लेकिन, इसमें जगह मायने रखती है।

IAS Transfer : राजभवन से एक साथ दो अफसर हटाकर मुख्यालय में बैठाए गए

पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से कई मुद्दों पर बात की थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में मोतिहारी के मंच पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई। अब शाम होते-होते बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से एक अधिसूचना जारी हुई है, जो सामान्य कही तो जा सकती है, लेकिन मानना सहज नहीं है। एक साथ राजभवन से भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में बुला लिया गया है और दो दूसरे अधिकारियों को राजभवन भेज दिया गया है।

40 DSP-SDPO का तबादला; पूरी सूची देखिए

Bihar News : संजय ओर महावीर बुलाए गए, नंदलाल और सुमन अब राजभवन में

अभी इसका कारण सामने नहीं आया है कि 2011 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार और 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा को अन्यत्र पदस्थापना तक सामान्य प्रशासन विभाग के पटना मुख्यालय में प्रतीक्षा के लिए क्यों बुलाया गया है। संजय कुमार राज्यपाल सचिवालय में विशेष सचिव और महावीर प्रसाद शर्मा अपर सचिव के रूप में पदस्थापित थे। इन दोनों की जगह दो अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को राजभवन भेजा गया है।

2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. नंद लाल आर्यको राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव बनाया गया है। वह फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में बतौर बंदोबस्त पदाधिकारी पदस्थापित थे। इसी तरह, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार को भी राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सुमन कुमार भी 2014 बैच के ही आईएएस अधिकारी हैं।

जनसुराज वाले Prashant Kishor अपनी ही बुलाई भीड़ में दबे, सीना पकड़ तड़पते हुए भी गाड़ी से निकलने में परेशानी

You may also like

Leave a Comment