Our Team Member
We strongly believe that a team works best when there is no pressure on it. Therefore, no one is anyone's boss in our team. Mr. Jiwan Jyoti and Mr. Shishir Kumar Sinha are responsible for the selection of News. It is not necessary for this team to agree with the personal views of authors shown in any article, feature or comment piece. Yet approval of authorities for publication is mandatory under SOP.
जीवन ज्योति
भारत के अग्रणी अखबार हिन्दुस्तान ( HT Media Limited ) से 2005 में पत्रकारिता शुरू की। हाइपर लोकल रिपोर्टिंग और इश्यू बेस्ड रिसर्च स्टोरी के लिए पहचान बनाई। राष्ट्रीय सहारा (Sahara India Mass Communication) होते हुए 2011 में ‘हमवतन’ साप्ताहिक पत्रिका से जुड़े। इसके बाद 2017 से डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म रिपब्लिकन न्यूज़ ( RepublicanNews.in / Youtube.com/@RepublicanNews) के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शिशिर कुमार सिन्हा
ओडिशा में 10 साल तक 'उड़ीसा टुडे' के साथ जुड़े रहने के बाद 2017 में उत्तर प्रदेश के अग्रणी मीडिया संस्थान 'अपना भारत साप्ताहिक' और न्यूज ट्रैक डिजिटल मीडिया के लिए बिहार ब्यूरो हेड के रूप में काम किया। राजनीतिक खबरों और विश्लेषण के लिए पहचान है। करीब सात साल तक वहां पॉलिटिकल इनडेप्थ रिपोर्टिंग के बाद 2024 में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म रिपब्लिकन न्यूज़ (RepublicanNews.in ) से जुड़े।
ऋषिराज सिंह
वर्ष 2000 में न्यूज ट्रस्ट ऑफ इंडिया की पत्रिका ‘बिहार-झारखंड न्यूज़’ से पत्रकारिता की शुरुआत की। करीब तीन साल तक यहां सेवा देने के बाद भारत के अग्रणी अखबार हिन्दुस्तान (HT Media Limited) के अलावा दिल्ली प्रेस, आज आदि में स्वतंत्र लेखन किया। इसके बाद 2017 में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म रिपब्लिकन न्यूज़ (RepublicanNews.in / Youtube.com/@RepublicanNews) के लिए फीचर स्टोरी एक्सपर्ट के रूप में जुड़े।
ब्रजेश कुमार
वर्ष 2020 में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म रिपब्लिकन न्यूज़ से पत्रकारिता की शुरुआत की। हाइपर लोकल वीडियोज़ और सोशल इश्यू के लिए बिहार में पहचान बनाई। बहुत कम समय में बाकी हाइपर लोकल और सोशल इश्यूज़ के साथ राजनीतिक खबरों और इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म में रिपब्लिकन न्यूज़ ( RepublicanNews.in / https://www.youtube.com/@RepublicanNews) को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
नवीन चंद्र
भारत के अग्रणी अखबार हिन्दुस्तान (HT Media Limited ) से वर्ष 2000 में पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत की। दस साल यहां पत्रकारिता करने के बाद झारखंड-बिहार के अग्रणी अखबार प्रभात खबर से जुड़े और वर्ष 2013 तक यहां सेवा दी। उसके बाद से खेलढाबा.कॉम के संपादक हैं। खेल की विभिन्न विधाओं को राष्ट्रीय स्तर तक कवर कर चुके हैं। साेशल इश्यूज़ के जानकार के रूप में भी पहचान है। 2017 से डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म रिपब्लिकन न्यूज़ को एक्सपर्ट के रूप में सहयोग करते हैं।
नचिकेता शर्मा
वर्ष 2008 से अमर उजाला के वाराणसी संस्करण से पत्रकारिता की शुरुआत की। उसके बाद हिंदुस्तान (HT Media Limited) हिंदी में लगभग चार साल तक काम किया। 2012-13 में जागरण न्यू मीडिया (Jharkhand News Media) से जुड़कर लगभग 5 साल तक काम किया। उसके बाद से निरंतर स्वतंत्रत लेखन करने के बाद 2023 में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म रिपब्लिकन न्यूज़ (RepublicanNews.in / Youtube.com/@RepublicanNews) में उत्तर प्रदेश के लिए जुड़े।
डॉ. अरविंद कुमार, MD, DNB
बिहार सरकार के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों (State owned Medical College Hospitals) में फॉरेंसिक मेडिसीन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग (FMT Department) के फैकल्टी के रूप में तथा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों से 36 साल तक जुड़े रहे हैं। अब हमारे साथ हेल्थ एंड मेडिको लीगल एडवाइजर हैं।