Paras Hospital Patna : दुस्साहस! पारस अस्पताल के दूसरे तल्ले पर पहुंचकर मरीज की जान ली; पैरोल पर निकला तो मारा गया

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Paras Hospital Patna : बिहार पुलिस और राज्य की नीतीश कुमार सरकार के सामने अब क्या दुस्साहस बचा है? पटना के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल के दूसरे तल्ले तक पहुंचकर भर्ती मरीज की हत्या हो जा रही है।

Bihar News : फ्री बिजली की खबर पर भी भारी पड़ गई हत्या की यह खबर

गुरुवार को सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री करने की खबर दी तो लगा कि आज दिन अच्छा जाएगा। लेकिन, कुछ ही मिनट बाद आम आदमी की यह सोच संकट में पड़ गई। बिहार पुलिस और राज्य की नीतीश कुमार सरकार को सीधी चुनौती देते हुए चार अपराधियों ने राज्य के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल Paras Hospital Patna के दूसरे तल्ले पर पहुंचकर एक मरीज की जान ले ली। अस्पताल में घुसकर पहली बार बिहार में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।

Paras Hospital Patna News : बक्सर का चंदन मिश्रा पैरोल पर आया था बाहर

पटना के पारस हॉस्पिटल में जिस मरीज की हत्या की गई, उसका नाम चंदन मिश्रा था। वह बक्सर का रहने वाला था और एक संगीन जुर्म के एक मामले में जेल में बंद था। पैरोल पर इलाज के लिए बाहर आने के बाद गुरुवार 17 जुलाई की सुबह अस्पताल में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों को उसे बचाने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस पहुंची तो वह सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का पता लगाने की बात कहती सुनी गई। पुलिस हंगामे के डर से उसकी मौत की पुष्टि भी नहीं कर रही थी, हालांकि बाद में बताया गया कि पोस्टमार्टम के लिए शव पीएमसीएच भेजा जा रहा है।

Chandan Mishra Gangwar Patna : बक्सर का कुख्यात निहत्था था, इसलिए मारा गया

चंदन मिश्रा और शेरू सिंह का बक्सर में आतंक था। बक्सर औद्याैगिक थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला चंदन मिश्रा संगीन मामलों में आरोपी होने के कारण जेल में बंद था। रंगदारी नहीं देने पर 2011 में भोजपुर चूना भंडार के मालिक राजेन्द्र केसरी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले से ही चंदन सुर्खियों में आया था। तब शेरू, चंदन समेत कई अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई। शेरू को फांसी की सजा मिली, लेकिन हाईकोर्टने राहत दे दी। अब शेरू और चंदन में अदावत थी। शेरू पिछले दिनों बिहार के चर्चित तनिष्क लूट कांड का भी आरोपी है। माना जा रहा है कि उसी के गैंग ने चंदन को उस वक्त निशाने पर लिया, जब वह अस्पताल में निहत्था इलाजरत था।

You may also like

Leave a Comment