Train Accident : अपनी रफ्तार में दौड़ रही मगध एक्सप्रेस दो टुकड़ों में बंटी; मची चीख-पुकार, किस्मत से बचे लोग

रिपब्लिकन न्यूज़, बक्सर

by Republican Desk
0 comments

Train Accident : फिर एक बार ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई। अफरातफरी मची। चीख-पुकार भी। लेकिन, जब सबकुछ सामान्य हुआ तो जानमाल की हानि नहीं होने से लोगों के साथ रेलवे ने भी राहत ली। इस बार हादसा मगध एक्सप्रेस के साथ हुआ।

बक्सर के ट्विनीगंज के पास एस6 और एस6 बोगियों के बीच से ट्रेन दो टुकड़ों में बंटी। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News:ट्विनीगंज-रघुनाथपुर के बीच दो भाग में बंटी मगध एक्सप्रेस

बक्सर जिले के ट्विनीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस दो हिस्से में बंट गई। सुबह साढ़े 11 बजे इस हादसे के कारण मगध एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों में अफरातफरी मच गई। नई दिल्ली से चलकर पटना होकर इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस डुमरांव रेलवे स्टेशन से खुलकर ट्विनीगंज से रघुनाथपुर की ओर बढ़ी, तो अचानक स्लीपर कोच एस6 और एस7 के बीच से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।

North East Train Accident वाली जगह से ठीक पहले हुआ यह सब

रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे के करीब यह हादसा रघुनाथपुर स्टेशन के पहले हुआ। रघुनाथपुर के पास ही 11 अक्टूबर की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे का शिकार हुई थी। उस रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सभी बोगियां पटरी से उतर गई थीं। प्रशासन की ओर से पांच मौतों की पुष्टि की गई थी, हालांकि मरने वालों की संख्या ज्यादा बताई जा रही थी। उस टना में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। रविवार को मगध एक्सप्रेस के यात्री इस मामले में भाग्यशाली रहे कि ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई और अफरातफरी भी मची, लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

ECR मुख्यालय ने दी हादसे और व्यवस्था की पूरी जानकारी

पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि आज दिनांक 08.09.2024 को लगभग सुबह 11.15 बजे दानापुर मंडल के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशनों के मध्य किमी 635/32 के समीप गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस के इंजन से 13 एवं 14 डिब्बे के मध्य की कपलिंग टूट गयी थी। 11.35 बजे दानापुर से SPART घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। गाड़ी के संरक्षित परिचालन हेतु कार्य जारी हैI इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on